Bihar Teacher News: बिहार के भागलपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां एक महिला शिक्षिका ने पुरुष शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुरुष शिक्षक पर कपड़े फाड़ने से लेकर धमकी देने और 3.5 लाख रुपए लूटने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
प्रभारी प्रार्चाय ने लगाया आरोप
जानकारी अनुसार पीरपैंती बाखरपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तैनात प्रभारी प्राचार्य ने महिला थाने में एक शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और लूट का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित शिक्षिका का आरोप है कि 6 दिसंबर को मंटू कुमार मंडल नामक शिक्षक सहित अन्य लोगों ने उनके चेंबर में घुसकर अभद्र व्यवहार किया और प्रभार सौंपने का दबाव बनाया।
घसीटकर स्कूल से निकाला
शिक्षिका के अनुसार, जब उन्होंने प्रभार देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वे उन्हें मुंह दिखाने लायक नहीं रहने देंगे। आरोपियों ने जबरन उनके अलमारी से 3.5 लाख रुपये नकद, एडमिशन और रजिस्ट्रेशन के कागजात लूट लिए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने शिक्षिका को घसीटकर स्कूल से बाहर निकाला और उनके कपड़े फाड़ दिए।
महिला थाने में मामला दर्ज
पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि इस घटना से वह मानसिक रूप से काफी आहत हैं और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।