BHAGALPUR - भागलपुर पुत्र को कपड़ा दिलाने मार्केट गई महिला लापता हो गई। इसको लेकर महिला के पति बलराम यादव ने गोराडीह पुलिस से शिकायत किया है। उन्होंने अपने शिकायत में बताया कि 18 दिसंबर को पुत्र का कपड़ा खरीदने के लिए गोराडीह मार्केट गई हुई थी। उसके बाद से वापस ही नहीं लौटी, 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई आता पता नहीं चल पाया है।
काफी खोजबीन सगे संबंधी में किया, लेकिन इसकी जानकारी किसी ने नहीं दी, वहीं घटना के बाद से परिजनों में किसी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका है। बता दे की उक्त बच्चा घर लौट गया है। लेकिन उसकी मां लापता है>
इधर, पत्नी की बरामदगी के लिए पति थाने का चक्कर लगा रही है। पुलिस को आवेदन मिलने के बाद थानेदार ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि जल्द लापता महिला खोज कर ली जाएगी
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर