बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: अभी तो जमीन कब्जा किए हैं, पूरे परिवार को खत्म कर देंगे, नीतीश के खास जेडीयू विधायक पर FIR दर्ज...

Bihar News: सीएम नीतीश के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ भागलपुर में FIR दर्ज हुआ है। दर्ज FIR में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि विधायक ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है।

Gopal Mandal
FIR files against Gopal Mandal- फोटो : social media

Bihar News: सीएम नीतीश के बड़बोले गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। गोपाल मंडल के खिलाफ भागलपुर में एफआईआर दर्ज हुई है। जानकारी अनुसार भवानीपुर गांव में विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने के मामले में एक रिटायर्ड सैनिक ने मामला दर्ज कराया है। दरअसल, गांव के निवासी और रिटायर्ड सैनिक नंदन यादव ने विधायक गोपाल मंडल सहित अन्य लोगों पर अपनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

रिटायर्ड सैनिक का आरोप

नंदन यादव का आरोप है कि 21 नवंबर को दरोगी यादव, टुनो यादव, पवन यादव और कैलाश यादव नामक लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने रात में नंदन यादव के घर पर गोलीबारी भी की और धमकी दी कि यह जमीन अब उनकी है। नंदन यादव ने आरोप लगाया कि विधायक गोपाल मंडल इस पूरे मामले में शामिल हैं और उन्होंने अंचल कार्यालय में दबाव डालकर जमीन की रसीद कटवा दी है।

हमलोगों के ऊपर विधायक का हाथ है

रिटायर्ड सैनिक का कहना है कि उनके घर पर आरोपी आए और कहा कि "तुम हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ - पाओगे। हमलोगों के ऊपर विधायक गोपाल मंडल का हाथ है। इससे पहले - रंगरा थाना में आयोजित जनता दरबार में सीओ ने दोनों पक्षों से जमीन के कागजात जमा करने को कहा था। - लेकिन आरोपियों ने कागजात जमा नहीं किए। इसके बाद विधायक गोपाल मंडल अंचल कार्यालय में आकर सीओ पर दबाव बनाते हुए विपक्षी लोगों के नाम से जमीन की रसीद कटवा दी।

अभी घर जमीन पर कब्जा किए हैं ज्यादा..

रिटायर्ड जवान का कहना है कि जब उसे इस बात की जानकारी मिली तो वो अंचल कार्यालय पहुंचकर विधायक से कहा कि ऐसा मत कीजिए। इस पर विधायक ने कहा कि अभी तो जमीन पर ही कब्जा करवाए हैं। ज्यादा बोलोगे तो तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।

विधायक की प्रतिक्रिया

वहीं एफआईआर दर्ज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि ये आरोप बेबुनियाद है और कहा है कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। सच्चाई क्या है ये सीओ बता देंगे। 

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?

इस मामले में रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है। इसी बीच गोपाल मंडल पर बड़ा आरोप लगा है हालांकि गोपाल मंडल का कहना है कि उनपर लगे आरोप बेबुनियादी हैं।  

Editor's Picks