CHINA NOT A INDIAN ANEMY - चीन पर पित्रोदा के बयान पर मचे बवाल के बाद कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, कहा - पार्टी बयान से सहमत नहीं
CHINA NOT A INDIAN ANEMY - चीन को भारत का दुश्मन मानने से इनकार करने के बाद सैम पित्रोदा अकेले पड़ गए हैं। कांग्रेस ने उनके बयान को पार्टी का विचार मानने से इनकार दिया है। पार्टी ने बयान को वयक्तिगत बताया है।

NEW DELHI - ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख व राहुल गांधी के राजनीतिक गुरू सैम पित्रोदा द्वारा चीन को भारत का दुश्मन मानने से इनकार करने के बाद अब पार्टी में अकेले पड़ गए हैं। कांग्रेस नेतृत्व ने सैम पित्रोदा के विवादित बयान से खुद को किनारे कर लिया है।
पित्रोदा के बयान पर भाजपा के हमले के बाद घिरती नजर आई कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि सैम पित्रोदा ने चीन को लेकर जो भी बयान दिया है, वह उनके व्यक्तिगत बयान है। मामले में जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- सैम पित्रोदा की तरफ से चीन पर व्यक्त किए गए विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं।
जयराम रमेश ने अपने पोस्ट में लिखा - उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा- चीन हमारी सबसे बड़ी विदेश नीति, बाहरी सुरक्षा और साथ ही आर्थिक चुनौती बना हुआ है। कांग्रेस ने चीन के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण पर बार-बार सवाल उठाए हैं, जिसमें 19 जून, 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा चीन को सार्वजनिक रूप से क्लीन चिट देना भी शामिल है। चीन पर हमारा सबसे हालिया बयान 28 जनवरी, 2025 को था।
क्या था पित्रोदा का बयान, जिस पर मचा बवाल
सैम पित्रोदा ने कहा, 'मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि सभी देश आपस में सहयोग करें, टकराव नहीं. हमारा दृष्टिकोण शुरू से ही टकराव वाला रहा है और इस रवैये से दुश्मन पैदा होते हैं जो बदले में देश के अंदर समर्थन जुटाते हैं. हमें इस पैटर्न को बदलने की जरूरत है और यह मानना बंद करना होगा कि चीन पहले दिन से ही दुश्मन है.' उन्होंने कहा, 'यह न केवल चीन के लिए बल्कि सभी के लिए अनुचित है. अब वक्त आ गया है कि हम बातचीत बढ़ाना सीखें. सहयोग करें, सहकारिता करें और सह-निर्माण करें, सिर्फ आदेश और नियंत्रण ही नहीं