Chandan Mishra Murder Case: पटना पुलिस लाइन में हैं चंदन मिश्रा के हत्यारे, थोड़ी देर में न्यायलय में होंगे पेश
Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा के हत्यारों को लेकर पुलिस पटना पहुंच गई है। फिलहाल गिरफ्तार चारों आरोपी को पटना के पुलिस लाइन में रखा गया है।

Chandan Mishra Murder Case: चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल आरोपितों को कोलकाता से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना लाया गया है। इनमें मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह के साथ-साथ निशु खान, भीम और हर्ष शामिल हैं। फिलहाल इन सभी को पटना पुलिस लाइन में रखा गया है।
रिमांड के लिए कोर्ट में पेश होंगे आरोपी
सूत्रों के मुताबिक, थोड़ी देर में सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान हत्या की साजिश, हथियार की व्यवस्था, और अन्य साजिशकर्ताओं के बारे में कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
हाई- सिक्योरिटी में पहुंचे बिहार
बता दें कि, बिहार एसटीएफ ने कोलकाता से हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर तौसीफ सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं चारों गिरफ्तार अपराधी को लेकर एसटीएफ की टीम कोलकाता से झारखंड होते हुए गयाजी के रास्ते पटना पहुंची और फिलहाल सभी को पुलिस लाइन में रखा गया है। थोड़ी देर में आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। मालूम हो कि, चार गाड़ियों में इन्हें हाई-लेवल सिक्योरिटी में पटना लाया गया। पटना पुलिस की टीम अलर्ट मोड में है।