Indian force - पाकिस्तानी पत्नी की वजह से भारतीय सेना के जवान को गंवानी पड़ी नौकरी, पहलगाम हमले के बाद खुला था राज

Indian force - सेना से छिपाकर पाकिस्तानी युवती से शादी करनेवाले सीआरपीएफ जवान को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। जवान पर आरोप है कि उसने अवैध तरीके से पत्नी को भारत में रखा।

Indian force - पाकिस्तानी पत्नी की वजह से भारतीय सेना के जवा

N4N desk  - सेना के अनुमति के बिना पाकिस्तानी युवती से शादी करनेवाले सीआरपीएफ मुनीर अहमद के जवान को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। जवान पर आरोप है कि उसने वीजा नियमों के खिलाफ शादी की। सेना ने इस शादी को लेकर अपना स्पष्टीकरण भी दिया है।

जिसमें CRPF की 41 बटालियन के जवान मुनीर अहमद पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान के सियालकोट में रहने वाली मीनल खान से शादी की है। उसने वीजा खत्म होने के बाद भी मीनल को अवैध तरीके से भारत रखा।

वीजा नियमों के खिलाफ की शादी

CRPF ने कहा- मुनीर अहमद को सर्विस कंडक्ट और नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा माना गया है। उसने मीनल को वीजा नियमों के खिलाफ जाकर भारत में पनाह दी।

Nsmch

पहलगाम हमले के बाद शादी की सच्चाई आई थी सामने

दरअसल, पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निलंबित किए थे। पाकिस्तानी महिला मीनल खान को भी देश छोड़ने का नोटिस मिला था। CRPF जवान ने पत्नी को पाकिस्तान भेजने से रोकने के लिए जम्मू की भलवाल कोर्ट में अपील दायर की थी। याचिका में बताया- मीनल की मुनीर खान से मई 2024 में ऑनलाइन शादी हुई थी। कोर्ट के आदेश के बाद मीनल को डिपोर्ट तो नहीं किया गया, लेकिन मामले मीडिया में छाने के बाद CRPF ने इसका संज्ञान लेते हुए मुनीर के खिलाफ एक्शन ले लिया।

मुनीर अहमद का परिवार जम्मू-कश्मीर के भलवाल में राब्ता तहसील के पास हंदवाल गांव का रहने वाला है। मीनल मार्च 2025 में शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आई थी। उसने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए अप्लाई किया था, जो गृह मंत्रालय में पेंडिंग हैं।