India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान कर सकता है भारत पर साइबर अटैक, केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी
India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच पाकिस्तान भारत पर साइबर अटैक करने की कोशिश कर सकता है। केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए चेतावनी जारी की गई है।

N4N DESK: भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच पाकिस्तान भारत पर साइबर अटैक करने की कोशिश कर सकता है। भारतीय सेना पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे सभी हमलों नाकाम कर रही है। ऐसे में पाकिस्तान एक बार फिर साइबर अटैक करने की कोशिश कर सकता है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने भी चेतावनी जारी कर दी है।
केंद्र सरकार ने साइबर सुरक्षा मजबूत करने की सलाह दी
केंद्र सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने सोशल मीडिया से लेकर फाइनेंशियल और भी अन्य क्रिटिकल सेक्टर को अपनी साइबर सुरक्षा स्ट्रांग करने की सलाह दी है। ऐसे में आम नागरिक को भी इससे सुरक्षित रहने और अलर्ट रहने की जरूरत है। हो सकता है कि आपको भी साइबर अटैक जैसी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इसलिए आम लोगों को भी कुछ ऐसे कदम पर काम करने की जरुरत है, जिससे आप किसी भी तरह के साइबर अटैक से अपने-आप को सुरक्षित रख सकते हैं।
सोच-समझकर शेयर करें निजी डाटा
जिस तरह की स्थिति अभी देश में चल रही है इसका फायदा स्कैमर्स उठा कर आपसे किसी भी बहाने से पर्सनल जानकारी लेने की कोशिश करेंगे। ऐसे में ऐहतियात के तौर पर किसी के साथ अपने पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार-पैन नंबर, बैंक डिटेल्स या फिर ओटीपी शेयर न करें। अगर कॉल पर सामने वाला सरकारी प्रोसेस का नाम लेकर आपसे बात करें तो एक बार पूरी तरह से जांच-पड़ताल करने के बाद ही कोई कदम उठायें। बिना सोचे-समझे कोई भी जानकारी न शेयर करें।
स्ट्रॉग पासवर्ड का करें इस्तेमाल
सोशल मीडिया से लेकर किसी भी साइट पर हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड का इस्तेमाल करें। आसान पासवर्ड को हैक करना हैकर्स के लिए बहुत ही आसान है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पासवर्ड को लेकर सचेत रहे। अगर आप भी अपने डेट ऑफ बर्थ या किसी भी नॉर्मल नंबर जैसे आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फिर अभी ही अपना पासवर्ड बदल दें और कुछ कठिन सा पासवर्ड सेट कर दें।
टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन कर लें एक्टिवेट
बैंकिंग से लेकर ईमेल हो या फिर कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट हमेशा उसके टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करके रखे। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन यानी 2FA एक सिक्योरिटी फीचर है जो आप तक स्कैमर्स और ठगों को पहुंचने नहीं देता। इस फीचर से आपको यह फायदा होगा की जब भी कोई आपके अकॉउंट को हैक करने की कोशिश करेगा तो आपको पता चल जाएगा। इस फीचर के ऑन करने के बाद अगर कोई आपके अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश करेगा तो पहले आपके पास एक ओटीपी या नोटिफिकेशन आएगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि कोई आपके अकाउंट को कोई हैक करने की कोशिश कर रहा है।