N4N डेस्क: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. पिछले दिनों मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है. मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से एन. बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के चार दिन बाद भी राज्य में राजनीतिक स्थिति अनिश्चित बनी हुई थी और सत्तारूढ़ भाजपा ने अब तक नए नेता के बारे में फैसला नहीं कर पाई थी. इसको देखटे हुए यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा लिया गया है.
गृह मंत्रालय की अधिसूचना के बाद मणिपुर विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है। 9 फरवरी को एन बीरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।