LATEST NEWS

IND vs PAK Live Cricket Score: पाकिस्तान के 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया, जानिए कौन लगाएगा नैया पार....

IND vs PAK Live Cricket Score: आज दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया है...पढ़िए आगे

IND vs PAK Live Cricket Score: पाकिस्तान के 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया, जानिए कौन लगाएगा नैया पार....
242 रनों का लक्ष्य - फोटो : social media

N4N DESK : चैंपियंस ट्राफी 2025 में आज  भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है |  इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया |  आपको बता दें की वैसे तो ICC टूर्नामेंट्स में भारत पाकिस्तान के ऊपर हमेशा भारी ही रहा है |  लेकिन अगर बात करे सिर्फ चैंपियंस ट्राफी में आमने सामने भिड़त की तो 5 मुकाबले में से पाकिस्तान 3 और भारत ने 2 मैच जीता है | रविवार के दिन खेला गया ये मेगा कांटेस्ट इंडिया बनाम पाकिस्तान, जिसमें टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहले इनिंग में पाकिस्तान टीम का जो स्कोर रहा उसको देखते हुए ये फैसला गलत साबित हुआ |  इनिंग की शुरुआत इमाम उल हक और बाबर आजम ने की, दोनों ओपनर जिस तरह की स्ट्रोक्स खेल रहे थे | देख कर लग रहा था की पाकिस्तान बड़ा स्कोर बना सकता है | लेकिन आंठ्वे ओवर में बाबर आजम को हार्दिक पंड्या ने आउट कर दिया |  

उसके अगले ओवर में इमाम उल हक रन आउट हो गए और पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर के अंत में 52 रन पर 2 विकेट था |  उसके बाद बल्लेबाजी करने आये खुद कप्तान रिजवान और उन्होंने लडखडाती पारी को संभाला |  रिजवान और शकील ने 104 रन की अच्छी पार्टनरशिप बनाई| पाकिस्तान का तीसरा विकेट 151 रन पर गिरा  रिजवान के रूप में | रिजवान के विकेट के बाद पाकिस्तान टीम की विकेट गिरते ही चला गया | एक तरफ से खुस्दील शाह डटें रहे | लेकिन 50ओवर के अन्त तक पाकिस्तान की टीम सिर्फ 241 रन का स्कोर बना पायी और आल आउट हो गई | पहले पारी के अंत में भारत को 242 रनों का लक्ष्य मिला|  पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर 241 रन पर ऑल आउट हो गई| 

भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत अपने दोनों ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल से की|  पाकिस्तान के गेंदबाजों को पिच से मदद भी मिल रहा था|  लेकिन रोहित शर्मा अपने बत्टिंग सैली के अनुसार आक्रामक दिख रहे थे|  दुसरे ओवर में ही कप्तान ने पहला छक्का जड़ दिया और तेजी से रन बटोरने लगे|  5वें ओवर के अंत में रोहित शर्मा महज 20 रन के स्कोर पर शाहीन अफरीदी के शिकार बन गए| फिर बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली| अब क्रीज़ पर शुभमन गिल और विराट कोहली थे|  रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम के लिए तेजी से रन बनाने का जिम्मा गिल ने उठाया|  विकेट गिरने के बावजूद गिल ने 7वें ओवर में 3 चौके लगा कर एक ही ओवर में 14 रन ठोक दिए|  10वें ओवर के अंत तक भारत का स्कोर 64 रन पर 1 विकेट|  11वें ओवर में बैटिंग कर रहे कोहली और गिल दोनों को एक-एक जीवन दान मिला, एक ही ओवर में पाकिस्तानी फील्डर ने दो कैच छोड़े दिए|  18वें ओवर में अच्छी गेंदबाजी कर रहे स्पिनर अबरार अहमद वापस आये और एक अच्छा गेंद पर शुभमन गिल को चलता कर दिया|  गिल के आउट होने के बाद श्रेयस ऐय्यर बैटिंग करने आये|  भारत का स्कोर 20 ओवर के अंत में 109 रन पर 2 विकेट रहा|  

अभिषेक आनंद की रिपोर्ट

Editor's Picks