माओवादी संगठनों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, माओवादियों के पाँच बंकर ध्वस्त, दो आईईडी बरामद

एक संयुक्त टीम ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक वन क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है.

 Maoist bunkers demolished
Maoist bunkers demolished - फोटो : news4nation

Maoist operation: माओवादी संगठनों के खिलाफ सुरक्षाबलों के चल रहे विशेष अभियान में झारखंड में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक वन क्षेत्र में माओवादियों के पाँच बंकर ध्वस्त कर दिए और उनके द्वारा लगाए गए दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए।


एसपी राकेश रंजन ने एक बयान में बताया कि सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था कि माओवादियों ने छोटानागरा इलाके के जंगलों में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों को बाधित करने के लिए बड़ी मात्रा में विस्फोटक छिपाए हैं।


उन्होंने कहा, "शुक्रवार को अभियान के दौरान, सुरक्षाकर्मियों ने दो आईईडी बरामद किए और माओवादियों के पाँच बंकर ध्वस्त कर दिए।" एसपी ने बताया कि टीम ने बंकरों से डेटोनेटर और तीर बम सहित अन्य सामान भी बरामद किया।


बयान में कहा गया है कि बम निरोधक दस्ते ने सभी विस्फोटकों को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।