Saurabh murder case - नीले ड्रम' से खौफ में आए बाबा बागेश्वर, कहा - अच्छा है मेरी शादी नहीं हुई... सौरभ हत्याकांड को बताया संस्कारों में कमी
Saurabh murder case - मेरठ के सौरभ हत्याकांड को लेकर बाबा बागेश्वर ने अपनी चिंता जाहिर की। हनुमत कथा के लिए मेरठ पहुंचे बाबा बागेश्वर ने कहा कि वर्तमान समय में घटते हुए परिवार के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ी है।

N4N desk - देश में मेरठ की सौरभ हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर नीले ड्रम की चर्चा खूब हो रही है। अब तक हजारों लोगो नीले ड्रम को लेकर रील्स वीडियो बना चुके हैं। यूं कहे नीले ड्रम को पतियों के लिए खौफ का सामान बना दिया गया है। वहीं अब नीले ड्रम पर बाबा बागेश्वर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बुधवार को उन्होंने कहा कि नीला ड्रम पूरे देश में वायरल हो रहा है। इससे बहुत से पति सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा है कि हमारी शादी नहीं हुई है।
इस दौरान उन्होंने मेरठ के खौफनाक सौरभ हत्याकांड चिंता जाहिर की हैं। उन्होंने इस हत्याकांड की निंदा की। कहा, ऐसी घटनाएं पाश्चात्य संस्कृति का आगमन, पालन-पोषण और संस्कारों की कमी का परिणाम है। धीरेंद्र शास्त्री ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सौरभ हत्याकांड अत्यंत निंदनीय है। पाश्चात्य संस्कृति का आगमन इस सब का कारण है। वर्तमान समय में घटते हुए परिवार की व्यवस्था इसके लिए दोषी है।
जीवन में एक ही शादी होनी चाहिए
बाबा बागेश्वर ने कहा कि प्यार के चक्कर में परिवार को मिटाने की साजिश बेहद गंभीर मामला है। ऐसी घटनाएं तलाक की व्यवस्था का परिणाम हैं। जीवन में एक ही शादी होनी चाहिए। संस्कारवान परिवार बनाने के लिए रामचरितमानस का आधार लेना चाहिए।