Bihar Vidhansabha chunav 2025: चुनावी ड्यूटी पर तैनात दरोगा बना दरिंदा, शराब के नशे में युवक को तीसरी मंज़िल से फेंका, समस्तीपुर में भड़का जनाक्रोश, बिहार में वर्दी फिर हुई दागदार, लीपापोती में जुटी पुलिस

चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक सब-इंस्पेक्टर की बर्बर हरकत से इलाका दहशत और ग़ुस्से में है।आरोप है कि चुनाव ड्यूटी पर आए एक सब-इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में एक युवक को बेरहमी से पीटने के बाद छात्रावास की तीसरी मंज़िल से नीचे फेंक दिया।

Samastipur Drunk Cop on Poll Duty Throws Youth
चुनावी ड्यूटी पर तैनात शराबी दरोगा बना दरिंदा- फोटो : social Media

Bihar Vidhansabha chunav 2025: समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की देर शाम क़ानून के रखवाले ने ही क़ानून की धज्जियाँ उड़ा दीं। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर स्थित पीटीसी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक सब-इंस्पेक्टर की बर्बर हरकत से इलाका दहशत और ग़ुस्से में है।आरोप है कि चुनाव ड्यूटी पर आए एक सब-इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में एक युवक को बेरहमी से पीटने के बाद छात्रावास की तीसरी मंज़िल से नीचे फेंक दिया। पीड़ित युवक की पहचान मनीष कुमार (27 वर्ष), पिता चीना दास, वार्ड संख्या 21 निवासी, के रूप में हुई है। मनीष दिहाड़ी मजदूर है और चार बच्चों का पिता है  अब वह अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़, सोमवार शाम कॉलेज चौक पर किसी बात को लेकर एसआई से मनीष की बहस हो गई। उस वक़्त दरोगा नशे में धुत था। पहले उसने चौक पर ही मनीष की बेरहमी से पिटाई की, फिर जबरन उसे कॉलेज परिसर के छात्रावास में खींच ले गया। अंदर कमरे में लाठी और पिस्टल के बट से उसकी पिटाई की गई  इतना कि एक वार से उसका दाँत टूट गया। फिर दरोगा ने उसे तीसरी मंज़िल से नीचे फेंक दिया।

घटना की ख़बर जैसे ही गाँव में फैली, ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों लोग कॉलेज पहुँच गए, मुख्य द्वार बंद कर पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी शुरू कर दी और आरोपी एसआई की गिरफ्तारी की माँग पर अड़े रहे। भीड़ ने छात्रावास परिसर में जमकर तोड़फोड़ की  टेबल-कुर्सियाँ, सीसीटीवी कैमरे, जनरेटर तक तोड़ डाले।

स्थिति बिगड़ने पर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। घंटों की मशक्कत के बाद हालात काबू में आए। मनीष को गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी स्थिति नाज़ुक बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी एसआई का नाम अब तक उजागर नहीं किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा  “मामला बेहद गंभीर है। दोषी दरोगा पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी। क़ानून किसी के लिए ढाल नहीं बन सकता।”

सवाल है कि पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य में वो भी चुनावी माहौल में वर्दी वाले हीं कानून की धज्जी उड़ा रहे हैं तो शराबबंदी पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं वहीं बिहार पुलिस के दारोगा ने तो वो दाग लगा दिया है जिसे धोना कठीन है