Railway Accident : फिर हुआ रेल हादसा, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी

Railway Accident : जानकारी अनुसार बुलंदशहर जिले के खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। टुंडला से तुगलकाबाद जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया..

ट्रेन एक्सीडेंट
पटरी से उतरे डिब्बे - फोटो : social media

Railway Accident : बिहार के पड़ोस राज्य यूपी में बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। 

टला बड़ा रेल हादसा

जानकारी अनुसार बुलंदशहर जिले के खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। टुंडला से तुगलकाबाद जा रही मालगाड़ी के दो खाली डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। घटना रात करीब 12:40 बजे की है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मालगाड़ी में कुल 20 डिब्बे थे। जिनमें 16 लोडेड और चार खाली थे। ट्रेन जैसे ही खुर्जा यार्ड में प्रवेश कर रही थी। दो खाली डिब्बे ट्रैक से उतर गए। घटना की जानकारी प्रेशर कम आने पर गार्ड को हुई। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

मौके पर मची अफरा-तफरी

सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता और तकनीकी विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आनन-फानन में राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। टूंडला से दुर्घटना राहत गाड़ी भी बुलाई गई। करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डिब्बों को वापस पटरी पर लाया गया। रेलवे प्रशासन ने बताया कि घटना से दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

Nsmch

जांच में जुटे अधिकारी 

सीनियर डीटीई अलीगढ़, अनिल कुमार ने बताया कि यह मालगाड़ी पिछले दो दिनों से टूंडला स्टेशन पर खड़ी थी और रविवार को रवाना की गई थी। डिरेलमेंट के कारणों की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खामी या ट्रैक डैमेज की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि चाहे यात्री गाड़ी हो या मालगाड़ी, दोनों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि डिरेलमेंट की विस्तृत जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ट्रैक को जल्द से जल्द बहाल कर यातायात सामान्य करने के प्रयास में जुटा है।

Editor's Picks