Uttar Pradesh News: पति से अपना हक़ मांगने वर्षों बाद ससुराल पहुंची दो-दो पत्नियाँ, घर का नजारा देख रह गयी हैरान, जानिए क्या है पूरा मामला

Uttar Pradesh News:उत्तर प्रदेश के झंगहा से एक अजीब घटना सामने आयी है। यहां के रहने वाले एक युवक ने पहली पत्नी के रहते हुए दो और शादियां कर लीं। इसके बाद तीसरी पत्नी के साथ घर रहने लगा। दोनों पत्नियों के ससुराल पहुंचने पर इस राज का पता चला।

Uttar Pradesh News: पति से अपना हक़ मांगने वर्षों बाद ससुराल

N4N DESK: उत्तर प्रदेश के झंगहा से एक अजीब मामला सामने आया है जहां एक युवक अपनी दो पत्नियों को छोड़कर तीसरी पत्नी के साथ घर में रहता था। गुरुवार को पहली और दूसरी पत्नी के ससुराल पहुंचने पर इसका राज खुला। 

पहली पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

जब उसकी दोनों पत्नियों ने उस युवक का तीसरी पत्नी के साथ रहने का विरोध किया तो युवक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दोनों को भगा दिया। इस बात को लेकर पहली पत्नी पुष्पा ने एसडीएम चौरी चौरा को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। अपने शिकायक पत्र में पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति घर में रहने के लिए जगह नहीं दे रहा है। इस मामले पर एसडीएम ने झंगहा पुलिस को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।


बिना तलाक के कर ली दूसरी शादी

शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी शादी झंगहा के रसूलपुर नंबर दो नेकवार के पवन गुप्ता से हुई थी। उसे एक बेटा और एक बेटी है। चार वर्ष पहले पति ने प्रताड़ित करते हुए उसे घर से भगा दिया। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। कई बार दोनों के बीच समझौता हुआ, लेकिन वह रखने को तैयार नहीं हुआ। इसी बीच बिना तलाक लिए पति ने दो जुलाई, 2021 को चिलुआताल थाना के जमुनिया मानीराम की एक युवती से शादी कर लिया। काफी दिनों तक उसे इधर-उधर रखा। बाद में घर ले गया, लेकिन छह महीने बाद उसे भी भगा दिया। इसके बाद पति ने दो वर्ष पहले देवरिया के गौरी बाजार थाना इंदुपुर टोला लेढ़या की एक युवती से शादी की, जबकि उसकी शादी पहले से हो रखी थी और उसे एक बच्चा भी था।

Nsmch

पुलिस कर रही है मामले की जांच

युवक की पहली पत्नी ने बताया कि जब वह ससुराल गई तो वहां पर दूसरी पत्नी भी वहां आ गई। दोनों ने पवन गुप्ता से घर में रखने का आग्रह किया। इतने में पवन की  तीसरी पत्नी बाहर आकर भगाने लगी। जब दोनों ने विरोध किया को पति ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसे  भगा दिया। शिकायतकर्ता की आवेदन पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।