Police Encounter - योगी की बुलडोजर चलानेवाली पुलिस ने मोबाइल चोर का किया इनकाउंटर, छह महीने से चल रहा था फरार

Police Encounter - यूपी पुलिस ने मोबाइल चोर का इनकाउंटर किया है। इस दौरान पुलिस की गोली से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Police Encounter - योगी की बुलडोजर चलानेवाली पुलिस ने मोबाइल

Firozabad - कुख्यात अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलानेवाली पुलिस अब मोबाइल चोरों का भी इनकाउंटर करना शुरू कर दिया है। यहां पुलिस ने एक मोबाइल चोर का इनकाउंटर किया है। इस दौरान पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारी है। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल बदमाश का नाम सिरसागंज के सराय शेख निवासी आकाश के रूप में की गई है। बताया गया कि छह महीने पहले मोबाइल चोरी के मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 

कार्रवाई को लेकर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि शातिर बदमाश के नौशेहरा पुल के पास हाईवे पर खड़े होने की सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार रात 11 बजे घेरेबंदी की। पुलिस की देखते ही बदमाश ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और लहूलुहान होकर गिर पड़ा। 

उन्होंने बताया कि घायल आकाश के खिलाफ 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था।पकड़े गए बदमाश पर चोरी, छिनैती के कई मामले दर्ज हैं। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया आरोपित आकाश निवासी सराय शेख, सिरसागंज है। इसकी छह माह से मोबाइल चोरी के मामले में तलाश थी। 23 अक्टूबर 2024 को हिमांशु निवासी चितावली का मोबाइल चोरी गया था। इस मामले की जांच में आकाश, सीपू, विष्णु और मोनू के नाम सामने आए थे। 

Nsmch

तीन आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन आकाश फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पूर्व में उस पर जिले के सिरसागंज, शिकोहाबाद, मटसेना में कुल पांच मामले दर्ज हैं।