Bihar News: आरा में दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप, युवक को बीच सड़क पर गोलियों से भूना, मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार के भोजपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हत्या
युवक की हत्या - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला आरा का है। जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पुराने विवाद में युवक की हत्या की गई है। घर से कुछ दूरी पर ही युवक की हत्या की गई है। युवक को अपराधियों ने तीन गोली मारी है। 

युवक की गोली मारकर हत्या 

दरअसल, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मुहल्ला का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी है। पुलिस की मानें को मृतक का बड़ा भाई हत्या का आरोपी है। वहीं जिन आरोपियों ने युवक को मारे हैं उनके पक्ष में किसी के हत्या का आरोप मृतक के भाई पर है। माना जा रहा है कि बदला लेने के लिए आरोपियों ने आरोपी के भाई को मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष देवराज राय, DIU की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। 

जांच में जुटी पुलिस 

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मृतक की माँ अवैध शराब का कारोबार करती थी जिसके कारण उसके बेटे की हत्या कर दी गई। वहीं फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। फिलहाल पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Nsmch
NIHER

मृतक के पिता का बयान 

मृतक युवक नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी वार्ड 23 निवासी सुदामा प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र बिरजू कुमार है। बिरजू पेशे से मजदूर था। इधर घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता सुदामा प्रसाद ने बताया कि उनके इलाके में देशी एवं विदेशी शराब का जमकर कारोबार होता रहा है। जिसका विरोध उनके बड़ा बेटा वीर बराबर करता था। इसी बात को लेकर बदमाशों के द्वारा पांच महीने पूर्व वीर को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। बराबर जान मारने के फिराक में रहते थे ।

अचनाक आए और बरसा दी गोलियां 

आज पत्नी ने नाश्ते के दुकान से नाश्ता मंगवाकर बिरजू को खिलाया था। इसके बाद वह बड़ के पेड़ के पास बैठा हुआ था। तभी एक बाइक पर तीन हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके कुछ देर खड़ा रहने के बाद बिरजू पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बिरजू किसी तरह अपनी जान बचाकर एक घर में घुस गया था लेकिन पीछा कर अपराधियों ने उसे तीन गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सुदामा राम ने बताया कि मेरे बड़े बेटे को मारने के लिए अपराधी आए थे लेकिन उसके नहीं मिलने के बाद उसने छोटे बेटे को निशाना बनाया है। वारदात के बाद परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। 



आरा से आशीष की रिपोर्ट