Bihar News: बिहार में बड़े साइबर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने कई आरोपियों को किया गिरफ्तार, ऐसे लोगों को लगाते थे चूना
Bihar News: भोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़े साइबर गिरोह का भंडाफोड़ा है। पुलिस ने इस मामले में 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Bihar News: भोजपुर पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। जहां की पुलिस ने साइबर ठग करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने सााइबर ठगों से मोबाइल लैपटॉप बैंक पासबुक एवं सिम कार्ड के साथ एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि आरा शहर के नवादा की रहने युवती ने जिले के साइबर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने जॉब दिलवाने के नाम पर ऑनलाइन रुपए ठगी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद थाने में मामला दर्ज करते हुए इस कांड के उद्वेदन के लिए अब्बू सैफी भी मुर्तजा पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष साइबर थाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
जिसमें साइबर थाने के पुलिस अधिकारी शास्त्र बालों एवं टेक्निकल टीम के लोगों को शामिल किया गया एवं गठित टीम के द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का वैज्ञानिक एवं तकनीकी विश्लेषण तथा अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल 6 साइबर अपराधियों को मधुबनी एवं दरभंगा जिले से गिरफ्तार किया। जिनके पास से 9 मोबाइल, दो लैपटॉप, पांच बैंक पासबुक, दो चेक बुक 14 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड एवं 27 एटीएम कार्ड बरामद किए गए।
वहीं पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार सभी अभियोग द्वारा घटना को कारित करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वे लोगों को ऑनलाइन तरीके से नौकरी देने के नाम पर अपने झांसे में लेते हैं और उसके बाद उनसे रुपए की ठगी करते हैं। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद सुल्तान पिता मोहम्मद नसीम, मड़वाघाट बलुआ थाना, मनीगाछी जिला दरभंगा, मोहम्मद दस्तगीर आलम पिता आदिम कलीम. गिदरगंज थाना अंधड़ाठाड़ी जिला मधुबनी मोहम्मद शाहनवाज पिता मोहम्मद गुरफान गिदरगंज थाना अंधड़ाठाड़ी जिला मधुबनी मोहम्मद अनस पिता मोहम्मद राजऊलाह अमैला बाजार थाना अंधड़ाठाड़ी जिला मधुबनी मोहम्मद फजल पिता मोहम्मद नाजिम मडवा घाट बलुआ थाना मनिगाछी जिला दरभंगा मोहम्मद तारिक अनवर पिता मोहम्मद मुस्लिम गीदड़गंज थाना अंधड़ाठाड़ी जिला मधुबनी के रूप में की गई है वहीं सभी लोगों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
आरा से आशीष की रिपोर्ट