Tanishq showroom robbery - तनिष्क शोरूम के लुटेरों से ही हो गई लूट, बालू माफियाओं ने लुटेरों से छीन ली ज्वेलरी

Tanishq showroom robbery - आरा में तनिष्क शोरुम में करोड़ों के गहने लूटकर भागे लुटेरे खुद लूटपाट के शिकार हो गए। शोरुम से भागने के दौरान बालू माफियाओं ने गहने से भरा बैग छीन लिया। इसका खुलासा पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद किया है।

Tanishq showroom robbery - तनिष्क शोरूम के लुटेरों से ही हो
तनिष्क शोरुम लूटकांड में बड़ा खुलासा- फोटो : ASHISH KUMAR

Arrah - आरा में तनिष्क शोरूम में हुई करोड़ों की लूट की चर्चा देश भर में हुई। वहीं अब तनिष्क शोरूम में हुई लूट से जुड़ी एक और हैरान करनेवाली खबर सामने आई है। यहां शोरुम से ज्वेलरी लूट में शामिल लुटेरों से ही छिनतई की घटना हो गई। तनिष्क शोरूम में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों से जेवर बालू माफिया ने छीन लिए और उनको भगा दिया। 

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि जितना सोना अपराधियों ने लूटा था उसका कुछ ही हिस्सा उनके हाथ लगा। वहीं, इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लूटपाट के बाद भाग रहे बदमाशों में दो को पुलिस ने बबुरा के पास मुठभेड़ के बाद दबोच लिया था। उनके पास से गहनों से भर दो बैग बरामद किए गए थे।

नाव पर बालू माफियाओं ने छीन लिया गहनों का बैग

पकड़े गए विशाल और कुणाल के पास से दो बैग मिले थे, जिसमें कुछ लूटे गए जेवरात भी थे। हालांकि, लूटे गए जेवरात का बड़ा हिस्सा दूसरे अपराधियों के पास था। भागने के दौरान लुटेरे एक नांव से गंगा पार कर रहे थे। जिस नाव पर वे सवार हुए वह बालू माफिया की थी। फिर बालू माफिया ने बचे हुए सोने-हीरे के आभूषणों का एक बड़ा हिस्सा उनसे जबरन छीन लिया। 

Nsmch

लेकिन, कुछ जेवरात लुटेरों के पास ही छोड़ दिया। पूछताछ के दौरान लुटेरों ने पुलिस को बताया कि जब वे छपरा की ओर भाग रहे थे, उस दौरान गंगा नदी को पार करने के लिए एक नाव पर सवार हुए। जहां बालू माफिया ने उनसे लूटे गए सोने और हीरे के जेवर छीन लिए।

पुलिस भी हैरान

इस खुलासे के बाद पुलिस भी हैरत में पड़ गई। पुलिस को लूटे गए आभूषणों की बरामदगी करनी थी लिहाजा उन बालू माफिया के संबंध में छानबीन शुरू कर दी। कई दिनों की मेहनत के बाद पुलिस को इस मामले में मनेर के दियारा इलाके के बालू माफिया की संलिप्तता के बाबत ठोस जानकारी हाथ लगी।

पुलिस ने मनेर में छापेमारी कर कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया और कई जेवरात भी उनके पास से बरामद किए। भोजपुर एसपी के द्वारा प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी गई। 

एसपी के द्वारा ये भी बताया गया कि एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। ये भी लूट की घटना में शामिल था।इसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है। जबकि दो पिस्टल और 128 ग्राम सोना इनसे लूट कर बालू माफिया झाड़ी में छिपा कर रखे थे।  तनिष्क शोरूम में लूटपाट करने वाले अपराधियों से सोना छीनने में शामिल अन्य बालू माफिया की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई दियारा इलाके में जारी है। भोजपुर, सारण और मनेर के दीयरा क्षेत्र में अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

रिपोर्ट आशीष कुमार