Bihar News: आरा में सड़क हादसे में बीएसपी जवान की मौत, दिवंगत को दी गई अंतिम सलामी

Bihar News: सड़क हादसे में बीएमपी जवान की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस केंद्र में मृतक को अंतिम सलामी दी गई।

श्रद्धांजलि सभा
जवान को दी गई श्रद्धांजलि- फोटो : reporter

Bihar News:  भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव में सड़क हादसे में एक बिहार सैप के हवलदार की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत हवलदार देवेंद्र पासवान बिहार सैप बटालियन 18 के के हवलदार थे और उनकी प्रतिनियुक्ति पंचायत सरकार भवन का कसाप में की गई थी। वहीं देर रात अज्ञात वाहन ने उनका जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में हवलदार की मौत हो गई।

वहीं सड़क हादसे में मौत के बाद आरा के नवीन पुलिस केंद्र में दिवंगत हवलदार को श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके याद में शोकसभा का आयोजन कर उनको सलामी दी गई। नवीन पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक भोजपुरी के अलावे सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा दिवंगत हवलदार को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों की आंखें नम थी एवं अपने साथी के खोने का गम चेहरे पर सांफ़ दिख रहा था।


आरा से आशीष की रिपोर्ट