Bihar News: आरा सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड में लगी आग, कई बच्चें फंसे मची अफरा-तफरी
Bihar News: आरा सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड में रविवार को अचनाक आग लग गई है। इस आग में कई बच्चे फंस गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

Bihar News: आरा के सदर अस्पताल परिसर में रविवार की सुबह आरा सदर अस्पताल के बच्चे वाले एनआईसीयू वार्ड में अचानक आग लग गई। अस्पताल में आग लगने की खबर से एकाएक सदर अस्पताल परिसर मेंअफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने फौरन अस्पताल के वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी। घटना को लेकर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही।
वही बच्चों के परिजनों का कहना है कि सुबह का माहौल था और अचानक शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आगे की चिंगारी देखी गई और जैसे ही आग लगने कि सूचना सुरक्षा गार्ड और कर्मियों को लगी तो उन्होंने तत्परता के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया। वहीं इस घटना के बाद वार्ड में भर्ती सभी बच्चे पूरी तरह तरीके से सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए और आग पर काबू पा लिया गया हालांकि आग उतनी भयानक नहीं थी। जिसके कारण सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और एक भयानक हादसा टल गया।
आरा से आशीष की रिपोर्ट