Bihar News: बिहार में नहीं थम रहा हर्ष फायरिंग का मामला, अब भोजपुर में तिलक समारोह के दौरान चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो वायरल...

Bihar News: बिहार पुलिस के सख्त आदेश के बाद भी राज्यभर में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। भोजपुर में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है..

हर्ष फायरिंग
Harsh Firing during Tilak ceremony- फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार के भोजपुर जिले में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग के मामले को अंजाम दिया गया है। मामला शाहपुर थाना क्षेत्र का है। जहां शाहपुर नगर स्थित एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को स्टेज पर चढ़कर अवैध बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। उसके साथ एक अन्य युवक भी हथियार लहराते नजर आ रहा है।

तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग 

यह घटना बीते शनिवार 26 अप्रैल की बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत के बयान पर बिहिया थाना क्षेत्र के भीमपट्टी गांव निवासी विनोद यादव उर्फ रवि यादव उर्फ गोप उर्फ पहलवान, पटना जिले के विक्रम पाली थाना के धाना रानी तालाब निवासी रामाकांत यादव, शाहपुर नगर वार्ड नंबर 5 निवासी पंकज कुमार राय, और जिनर सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह, सहित एक अन्य अज्ञात के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

शाहपुर थानाध्यक्ष रजनीकांत ने बताया कि 28 अप्रैल की शाम को सोशल मीडिया के जरिए उन्हें यह वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो की स्थानीय ग्रामीणों और चौकीदारों से पुष्टि करवाने के बाद संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने आगे बताया कि मुख्य आरोपी विनोद यादव उर्फ रवि यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Nsmch

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

सूत्रों के अनुसार, वीडियो में अवैध बंदूक के साथ फायरिंग करते नजर आ रहा व्यक्ति शाहपुर वार्ड नंबर 5 निवासी पंकज कुमार राय है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। हर्ष फायरिंग एक गंभीर अपराध है, खासकर तब जब इसमें अवैध हथियारों का प्रयोग किया जाए। सोशल मीडिया पर वायरल होते ऐसे वीडियो न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं, बल्कि समाज में खतरनाक प्रवृत्तियों को बढ़ावा भी देते हैं।

आरा से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks