Bihar News : फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड, प्लाई बोर्ड के नीचे बना रखा था तहखाना, लाखों की शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार में लागू शराबबंदी कानून को धता बताते हुए शराब तस्करी में संलिप्त तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई आरा में हुई है. यहाँ उत्तर प्रदेश से लाइ जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़ा गया है.

Illegal liquor smuggling in Ara
Illegal liquor smuggling in Ara- फोटो : news4nation

Bihar News : जिला पदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध  विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की  उत्तर प्रदेश कि ओर से एक पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना की ओर जा रहा है। 


सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक अजित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर पटना NH-922 पर कल्याणपुर मोड के पास, थाना-बिहियों, जिला-भोजपुरमें एक पिकअप की जाँच करने पर पिकअप के डाले में रखे प्लाई बोर्ड के निचे प्लाई से बने बॉक्स के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। पिकअप पर अंकित वाहन निबंधन संख्या- BR 01GF-7215के साथ ही पिकअप के अन्दर से एक और नम्बर प्लेट पाया गया जिस पर निबंधन संख्या- BR01GG-2279अंकित पाया गया। 

NIHER


वाहन चालक विकाश महतो और एक अन्य हरिशंकर कुमार दोनों ही पटना के दीघा निवासी हैं. उन्हें गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द किया जा रहा है। शराब तस्करों के वाहन से 8 PM Special Grain Blended of Scotch Whisky 180 ml का 3504 पीस,  Officer Choice 180 ml का 960 पीस, After Dark Blue Whisky 180 ml का 624 पीस, एवं Blender Pride Whisky 750 ml  का 48 पीस बरामद किया गया जो कुल 5136 पीस में 951.96 लीटर होता है। 

Nsmch


जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 12 लाख के करीब आँका गया।  जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से पटना ले जाना था। 

रिपोर्ट आशीष कुमार


Editor's Picks