Bihar Crime : भोजपुर में आम तोड़ने के विवाद में दबंगों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

ARA : भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसरहिया गांव में आम तोड़ने के विवाद में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक गीधा थाना क्षेत्र के खेसरहिया गांव निवासी मोहम्मद कैंसर अली है। मृतक के चचेरे भाई मोहम्मद शाकिर अली ने बताया कि 50 वर्ष पहले 10 कट्ठा का बगीचा खरीदा गया था। लेकिन एक वर्ष से जबरन पड़ोसी अनवर अली के द्वारा कहा जाता है कि बगीचा उन्होंने खरीदा है। जिसे लेकर एक साल से उन लोगों के बीच विवाद चला आ रहा है।
मंगलवार की सुबह जब मो.कैसर अली उसी बगीचे में जाकर आम के पेड़ से आम तोड़ रहा था। तभी अनवर अली अपने बेटों एवं भाई के साथ लाठी-डंडे के साथ वहां आ गए और आम तोड़ने से मना करने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोक हुई। इसके बाद पड़ोसी अनवर अली द्वारा अपने बेटे और भाइयों के साथ मिलकर लाठी-डंडे एवं लात-घुसो से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया।
मारपीट की घटना के बाद कैंसर अली को अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीँ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट