Bihar News: भारत-पाक तनाव के बीच पीएम मोदी का आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला धराया, पुलिस ने यहां से उठाया
Bihar News: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच एक शख्स के द्वारा सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल किया गया था। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

Bihar News: भारत-पाक तनाव के बीच भोजपुर जिले में आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है। फेसबुक से देश विरोधी एडिट एवं एआई वीडियो प्रसारित होने केे बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित मो.असफाक टाउन थाना क्षेत्र के चौधरियाना मोहल्ला का निवासी है। पेशे से शहर के करमन टोला रोड में इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाता है। इसे लेकर नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के बयान पर प्राथमिकी की गई है। प्रसारित वीडियो में पाकिस्तान की पक्षधरता (समर्थन) दिखाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर वीडियो एवं मोबाइल दोनों जब्त कर लिया है। प्राथमिकी में समाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश किए जाने से संबंधित आरोप लगाए गए हैं।
इधर, सदर एएसपी परिचय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए शख्स से पूछताछ चल रही है। दूसरी ओर पुलिस के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में निर्दाष पर्यटकों की हत्या एवं भारतीय सेना की 'आपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद एडिट एवं एआई दो तरह का वीडियो कही पर जेनरेट कर बनाया गया था। जिसके बाद पकड़े गए शख्स ने 15 मई को अपने फेसबुक आइडी से विवादित वीडियो प्रसारित किया था।
इधर, 16 मई काे उपरोक्त प्रसारित वीडियो भोजपुर पुलिस को प्राप्त हुआ था। जिसके बाद एसपी राज ने नवादा थाना एवं साइबर पुलिस को जांच कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। इस आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को फेसबुक आइडी उपयोगकर्ता मो. असफाक को करमन टोला रोड स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जिस मोबाइल से विवादित एडिट वीडियो फेसबुक शेयर किया गया था, उसे भी साक्ष्य के तौर जब्त कर लिया गया।
आरा से आशीष की रिपोर्ट