Bihar News: भोजपुर में गाजे बाजे के साथ निकाली गई राम कथा को लेकर कलश यात्रा, आज से अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका करेंगी प्रवचन

Bihar News: हजारों की संख्या में माथे पर कलश लेकर श्रद्धालु भक्त इसमें चल रहे थे। 29 अप्रैल से शुरू होने वाले इस विशाल राम कथा में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका गौरी गौरंगी जी प्रवचन करेंगी

Kalash Yatra
Kalash Yatra - फोटो : social media

Bihar News:  आरा के भोजपुर जिले के गढ़हनी प्रखंड के लभुआनी गांव में आयोजित विशाल राम कथा महायज्ञ को लेकर आज विधिवत रूप से भव्य जलभरी कलश यात्रा निकाली गई। हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त यज्ञ स्थल से माथे पर कलश लेकर गड़हनी स्थित बंसी गंगा नदी के तट पर पहुंचे। जहां की विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में जल लेकर वापस श्रद्धालु भक्त पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे।

गाजे बाजे के साथ निकाला यह भव्य जल भरी सह कलश यात्रा की तस्वीर देखते ही बन रही थी और हजारों की संख्या में माथे पर कलश लेकर श्रद्धालु भक्त इसमें चल रहे थे। 29 अप्रैल से शुरू होने वाले इस विशाल राम कथा में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका गौरी गौरंगी जी प्रवचन करेंगी, एवं इसके लिए विशाल मंच बनाया गया है वहीं हर रोज वह प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालु भक्तों को राम कथा का श्रवण कराएंगी।

वहीं हर रोज इस राम कथा के समाप्ति के उपरांत भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है जिसमें भोजपुरी के एक से बढ़कर एक नामी  गिरामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे आज जल यात्रा के बाद अरणी मंथन से इसकी शुरुआत हो जाएगी इस संदर्भ में आयोजन समिति के प्रमुख सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आज विशाल कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकाला गया है और इस दौरान भक्त गढ़हनी बंसी गंगा नदी के तट पर पहुंचे जहां से पुणे वापस यज्ञ स्थल पहुंचे हैं और 29 अप्रैल से इस्लाम कथा का विधिवत रूप से शुरुआत हो जाएगा वही इस महायज्ञ के अंतिम दिन बिहार के राज्यपाल महोदय भी इसमें शामिल होंगे और उनके द्वारा एक भव्य मंदिर का उद्घाटन भी किया जाएगा।

Nsmch

आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks