Bihar Crime : भोजपुर में लग्जरी कार से लाखों रूपये की शराब उत्पाद विभाग की टीम ने किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार

Bihar Crime : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने लाखों रूपये का शराब बरामद किया है. वहीँ मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime : भोजपुर में लग्जरी कार से लाखों रूपये की शराब उ
लाखों की शराब बरामद - फोटो : ASHISH

ARA : जिले में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने कार से लाई जा रही 6 लाख की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जप्त करने में सफलता हासिल की है। टीम को यह सफलता पीरो थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार–मेन रोड पर बलुआही टोला के समीप से बरामद हुई है। कार से 1020 बोतल करीब 411.480 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत छह लाख की बताई जा रही है। उत्पाद विभाग ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर पटना जिला के फतुवा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी ब्रिज स्व उमाशंकर राय के पुत्र चंदन कुमार है। इसके पास से एक हुंडई कंपनी के क्रेटा कार बरामद किया गया है।  जिसका निबंधन संख्या BR05Z–2395 है।

बताया जाता है कि कार से धंधेबाज अंग्रेजी शराब को छुपाकर उत्तर प्रदेश से भोजपुर की ओर लेकर जा रहे थे। इसके बाद सहायक आयुक रजनीश के द्वारा निरीक्षक प्रकाश रजक एवं सहायक अवर निरीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इधर जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब उत्तर प्रदेश से भोजपुर की ओर आ रहा है। इसके बाद टीम ने अगिआंव बाजार–पीरो मेन रोड के समीप वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब को बरामद किया गया । 

क्रेटा कार से KingFishar Beer ka 500 ML का 648 पीस, officer choice whisky 180 Ml का 336 पीस, Royal Stage Whisky 750 Ml ka 24 पीस एवं Magic Moments 750 ML का 12 पीस बोतल बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है । उत्पाद विभाग की टीम में सहायक अवर निरीक्षक बालकेश्वर राम  एवं मद्यनिषेध सिपाही के साथ गृहरक्षक एवं सैप के जवान मौजूद थे ।

Nsmch

आरा से आशीष की रिपोर्ट