Bihar News : भोजपुर में खाद-बीज केंद्रों का कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने किया औचक निरीक्षण, किसानों की शिकायत पर कार्रवाई का दिया आदेश

Bihar News : बिहार सरकार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने भोजपुर में खाद बीज केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया....पढ़िए आगे

Bihar News : भोजपुर में खाद-बीज केंद्रों का कृषि मंत्री रामक
खाद बीज केंद्र का औचक निरीक्षण - फोटो : ASHISH

ARA : बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही नीतीश कैबिनेट के मंत्री पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में सूबे के नवनियुक्त कृषि मंत्री रामकृपाल यादव अचानक भोजपुर जिले के सक्कडी और कायम नगर स्थित खाद-बीज की दुकानों पर जा पहुंचे। मंत्री के इस औचक निरीक्षण से कृषि विभाग के अधिकारियों और दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने न केवल स्टॉक और गोदामों की जांच की, बल्कि खाद वितरण की जमीनी हकीकत भी परखी।

किसानों की शिकायत पर ऑन-स्पॉट कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद किसानों ने मंत्री रामकृपाल यादव को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने शिकायत की कि उन्हें समय पर खाद और उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। किसानों की व्यथा सुनकर मंत्री ने तत्काल कड़ा रुख अपनाया और संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही मौजूद वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी अधिकारी इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें तुरंत शोकॉज (कारण बताओ नोटिस) जारी कर कार्रवाई की जाए।

"अन्नदाता समाज की रीढ़, दफ्तर छोड़ फील्ड में उतरें अधिकारी"

कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने स्पष्ट किया कि किसानों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना ही नई सरकार का मुख्य संकल्प है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा, "अधिकारी अब दफ्तरों में बैठना छोड़ दें। उन्हें फील्ड में जाकर किसानों की समस्याओं को सुनना होगा और उनका समाधान करना होगा।" मंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि अन्नदाता हमारे देश और समाज की रीढ़ हैं, उनके पसीने से ही हमें भोजन मिलता है, इसलिए उनके साथ कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्टॉक और गोदामों की गहन जांच

औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री ने दुकानों के स्टॉक रजिस्टर और गोदामों का मिलान किया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि खाद और बीज का वितरण पारदर्शी तरीके से हो और कालाबाजारी की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में किसानों को उचित मूल्य पर और समय से खाद-बीज उपलब्ध कराना विभाग की पहली प्राथमिकता है।

अधिकारियों और दुकानदारों में मचा रहा हड़कंप

मंत्री के इस औचक दौरे की भनक किसी को भी नहीं थी। जैसे ही उनकी गाड़ियों का काफिला सक्कडी पहुंचा, वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई दुकानदार अपनी व्यवस्थाएं सुधारते नजर आए तो वहीं विभागीय अधिकारी जवाब देने में हिचकिचाते दिखे। मंत्री ने साफ कर दिया है कि यह सिलसिला थमेगा नहीं और पूरे प्रदेश में इसी तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जा सके।

आशीष की रिपोर्ट