Road Accident In Bihar: सड़क हादसे में बीएमपी जवान की मौत, अज्ञात वाहन ने रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम

Road Accident In Bihar: सड़क हादसे में बीएमपी जवान की दर्दनाक मौत हो गई है। जवान बाजार जा रहे थे इसी दौरान उन्हें अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

सड़क हादसा
बीएमपी जवान की मौत - फोटो : reporter

Road Accident In Bihar: बिहार में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सड़क हादसे में कई लोगों की जान जा रही है। मामला आरा-सासाराम स्टेट हाईवे का है। दहां जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाजार करने जा रहे बीएमपी जवान को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची गई। जानकारी के अनुसार मृतक मधुबनी जिला के फूलपरास थाना क्षेत्र के बेल मोहन गांव निवासी अस्सी लाल पासवान का 42 वर्षीय पुत्र देवेंद्र पासवान है। वह दो वर्ष पहले बीसैप 18 बक्सर में बक्सर आया था एवं वह हवलदार संख्या 27 के पद पर कार्यरत थे।

बीएमपी जवान की मौत

वह वर्तमान में उदवंतनगर थाना मे बीएमपी हवलदार के पद पर कार्यरत था एवं फिलवक्त कसाप गांव स्थित पंचायत भवन में यूनिट के साथ रहता था। उधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी राज, सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ वन एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तत्काल घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक अग्रतार कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 

अज्ञात वाहन ने रौंदा 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की शाम वह कसाप पंचायत भवन से बाजार करने के लिए कसाप बाजार आ रहा था। उसी दौरान कसाप गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे वह जख्मी हालत में सड़क किनारे पड़ा था। तभी कसाप गांव निवासी के द्वारा उसे इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने देखा उसे मृत घोषित कर दिया।

Nsmch
NIHER

परिजनों में मचा कोहराम 

इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना वहां पहुंची और उन्होंने इसकी सूचना मृतक जवान के परिजनों को दी। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना के बाद मृतक जवान के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट