Road Accident In Bihar: तीन दोस्त हुए सड़क हादसे का शिकार, टैक्टर बाइक में सीधी टक्कर, मौत से मचा कोहराम

Road Accident In Bihar: बिहार में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क दुर्घटना में कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ताजा मामला आरा है। जहां तीन दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए।

Road Accident
Road Accident In arrah- फोटो : social media

Road Accident In Bihar: बिहार के आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव में ट्रैक्टर व बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चला रहे वीडियोग्राफर की मौत हो गई। बताया जा रहा है घायल को  इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जबकि बाइक पर पीछे बैठे उसके दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी दोनों युवकों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना को लेकर आसपास की इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।  घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया।

बाइक टैक्टर में सीधी टक्कर

जानकारी अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी गोविंद ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र ब्लू ठाकुर है। वह पेशे वीडियोग्राफर था एवं शादी-विवाह व अन्य पार्टियों वीडियोग्राफर का काम करता था। जबकि ज़ख्मियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के रामडीहरा गांव निवासी अभिराम तिवारी का 30 वर्षीय पुत्र दयाशंकर तिवारी उर्फ ब्लू तिवारी एवं बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी ललन गोड़ का 32 वर्षीय पूर्व सुधीर कुमार गोड़ है तीनों दोस्त हैं। इधर मृतक के भाई अर्जुन ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजे वह शादी में वीडियो कैमरा का काम करने के लिए बाइक से घर से निकला था। 

एक की मौत, दो घायल

इसी बीच हेमतपुर गांव में ट्रैक्टर व उनकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद में मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और तीनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसके भाई बबलू ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। वही जख्मी उसके दोस्त दयाशंकर तिवारी और ब्लू तिवारी एवं सुधीर कुमार गोड़ का सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। 

Nsmch
NIHER

परिजनों में मचा कोहराम 

इसके बाद सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में मां सरस्वती देवी व तीन भाई अर्जुन ठाकुर,मंटू ठाकुर, बिट्टू ठाकुर एवं एक बहन रानी देवी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां सरस्वती देवी में परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट