Bihar Road Accident : भोजपुर में बालू घाट पर अनियंत्रित ट्रक ने ड्राइवर-खलासी को रौंदा, खलासी की मौके पर हुई मौत, चालक की स्थिति गंभीर

Bihar Road Accident : भोजपुर में बालू घाट पर अनियंत्रित ट्रक ने चालक और खलासी को रौंद दिया. जिससे खलासी की मौत पर मौत हो गयी. वहीँ ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है......पढ़िए आगे

Bihar Road Accident : भोजपुर में बालू घाट पर अनियंत्रित ट्रक
खलासी की मौत - फोटो : ASHISH

ARA : भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहंदौरा गांव स्थित बालू घाट पर शनिवार को अज्ञात ट्रक ने ड्राइवर एवं खलासी को रौंद दिया। इस हादसे में सिवान जिले के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि ड्राइवर की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद अन्य लोगों के मदद से दोनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी ड्राइवर को बेहतर इलाज के लिए गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद साथी खलासी एवं ड्राइवरो घटना की जानकारी परिजनों को दी।

मृत खलासी सिवान जिले के बहरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बालापुर गांव निवासी सरफुद्दीन शाह के 20 वर्षीय पुत्र एहसान अली है। जबकि जख्मी ड्राइवर बीवी के बंगरा गांव निवासी साहेब हुसैन के 24 वर्षीय पुत्र शहादत हुसैन है। साथी ही ड्राइवर इरफान अली ने बताया कि वह पिछले चार महीनों से ट्रक पर खलासी का काम करता था। वह भोजपुर से सिवान बालू लेकर आता जाता था। एहसान सिवान से गुरुवार को महेंदौरा गांव स्थित बालू घाट पर ट्रक पर बालू लोड करने आया था। 

लेकिन ट्रकों की लंबी लाइन एवं चालान नहीं कटाने के कारण ट्रक एवं खलासी दोनों बालू घाट पर ही रहते थे। शुक्रवार की रात खाना खाकर दोनों बालू घाट के किनारे बिस्तर लगाकर सोए थे। इसी बीच बालू लेकर आ रहे अज्ञात ट्रक ड्राइवर बैक करने के दौरान दोनों पर चढ़ गया। हादसे में खलासी एहसान की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ड्राइवर शहादत की स्थिति काफी नाजुक है। जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। इसके बाद अन्य ड्राइवर ने इसकी जानकारी हम लोगों को दी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय धरना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृत खलासी अपने चार भाई अब्दुल मनान, अरमान अली, रिजवान अली एवं इरफान अली और चार बहन शाहिदा खातून, फरीदा खातून, नूरशब्बा खातून व रोशन प्रवीण से छोटा था। घटना के बाद मां जमीला खातून समेत अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।

Nsmch

आरा से आशीष की रिपोर्ट