Bihar News: आरा ट्रेन हादसे में मृत युवक की तीसरे दिन हुई पहचान, सुपौल का था मजदूर

Bihar News: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर हुए एक दर्दनाक ट्रेन हादसे में मृत युवक की पहचान आखिरकार तीसरे दिन हो पाई है।

Ara train accident
आरा ट्रेन हादसा- फोटो : reporter

Bihar News: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर हुए एक दर्दनाक ट्रेन हादसे में मृत युवक की पहचान आखिरकार तीसरे दिन हो पाई है। मृतक की शिनाख्त सुपौल जिले के कुनौली थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव निवासी मो. शफीक के 18 वर्षीय पुत्र मो. मुर्शीद के रूप में हुई है। वह पेशे से मजदूर था।

यह घटना कारीसाथ और बिहिया स्टेशन के बीच अप लाइन पर घटी थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम मो. मुर्शीद रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद रेल पुलिस ने अज्ञात शव के रूप में उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया था।

परिवार को सोशल मीडिया से मिली जानकारी

मृतक के बड़े भाई मो. अमजद ने बताया कि वह पिछले करीब 8 महीने से बिहिया के साहब टोला में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता है। दो महीने पहले ही उसका छोटा भाई मो. मुर्शीद भी गांव से उसके साथ काम करने बिहिया आया था। मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे मुर्शीद साहब टोला से बिहिया बाजार की तरफ निकला था, और इसी दौरान यह हादसा हो गया।

परिवार और अन्य लोग उसी दिन से उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था। गुरुवार की सुबह सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। इसके बाद परिजन अस्पताल परिसर के पोस्टमार्टम गृह पहुंचे और शव को देखकर उसकी पहचान की। पहचान होने के बाद परिजन उसके शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गए।

घर में पसरा मातम

जानकारी के अनुसार, मृतक अपने तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। उसके परिवार में मां गुलेशा खातून, दो भाई मो. अमजद, मो. खुर्शीद और एक बहन रेहाना खातून हैं। इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मां गुलेशा खातून और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

रिपोर्ट- आशिष कुमार