Bettiah BPSC Coaching: बीइंग IAS बेतिया की धमाकेदार सफलता! 71वीं BPSC 2025 में 70+ प्रश्न सीधे नोट्स से लड़े

Bettiah BPSC Coaching: बेतिया के बीइंग IAS कोचिंग ने पहले ही वर्ष में सफलता का परचम लहराया। 71वीं BPSC 2025 प्रारंभिक परीक्षा में 70 से अधिक प्रश्न सीधे इसके कोर्स मैटेरियल से आए।

Bettiah BPSC Coaching
बीइंग IAS बेतिया की धमाकेदार सफलता!- फोटो : NEW4NATION

Bettiah BPSC Coaching: बिहार में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अब सिर्फ दिल्ली या बेंगलुरु ही नहीं जाना होगा। बेतिया के बीइंग IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट ने पहली ही साल में बड़ा कमाल किया।71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा 2025 में 70 से अधिक प्रश्न सीधे इसके कोर्स मैटेरियल से आए।यह खबर बेतिया और आसपास के परीक्षार्थियों के लिए बेहद उत्साहजनक रही।

वामिक बरमकी का विजन और मेहनत

संस्थान के निदेशक वामिक बरमकी, जो पहले दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में UPSC और PSC की तैयारी कराते थे। उन्होंने बेतिया में इसकी शुरुआत की।उन्होंने बताया कि हमने सोचा कि क्यों न अपने शहर बेतिया में रहकर बच्चों को सिविल सेवा की तैयारी कराई जाए। अपने नवोदय सहपाठियों के सहयोग से उन्होंने अस्पताल रोड, आदर्श जांच घर के पास संस्थान खोला। उनकी मेहनत और टीम की लगन का नतीजा रहा कि पहले ही वर्ष में यह उपलब्धि हासिल हुई।

बेतिया के छात्रों को मिला बड़ा अवसर

इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि अब बेतिया जैसे छोटे शहरों के छात्रों को सिविल सेवा की तैयारी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं।उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग और बेहतर गाइडेंस उन्हें यहीं उपलब्ध हो रही है। छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा है कि IAS, BPSC, UPSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी अब स्थानीय स्तर पर भी सफलतापूर्वक संभव है।

शिक्षाविदों की सराहना

संस्थान के परामर्शी सच्चिदानंद ठाकुर ने कहा कि बेतिया में इस स्तर का कोचिंग सेंटर आना गर्व की बात है। छोटे शहरों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन देने का यह प्रयास सराहनीय है। इससे ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र के विद्यार्थियों को नए अवसर मिलेंगे।

प•चम्पारण बेतिया से आशिष कुमार