मंदिर के पास से साइकिल चोरी के आरोप में चप्पल पर थूक कर चटवाने का किया मजबूर, वीडियो वायरल

मंदिर के पास से साइकिल चोरी के आरोप में चप्पल पर थूक कर चटवा

Bagaha - खबर बगहा के रामनगर से हैं जहाँ एक वीडियो सोसाइल मीडिया पर तेज़ी से वाइरल हो रहा है। वायरल वीडियो हरिनगर रेलवे स्टेशन के समीप हनुमान मंदिर के पास की बताई जा रही हैं, बताया जा रहा हैं कि युवक ने दो दिन पहले बेला गोला शिवपूरी कॉलोनी में  साइकिल चोरी किया था, जिसमे चोरी की पूरी वारदात  CCTV कैमरे में कैद हो गया था। आज फिर वह यूवक चोरी की फिराक में स्टेशन पर घूम रहा था तभी कुछ लोगों ने उसे पहचान लिया पकड़ लिया।

 काफी पूछताछ के बाद भी चोर ने अपना जुबान नहीं खोला। तभी कुछ लोगों ने डंडे से उसको मारने का प्रयास किया और कुछ ने थप्पड़ भी मार दिए। लेकिन फिर भी चोर ने अपना जुबान नहीं खोला तभी कुछ मनचलों ने चप्पल पर थूक कर चाटने की बात कही।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर अपने चप्पल पर थूक कर चाटवा रहा है। तभी कुछ रह राहगिरों ने आकर कर का बचाव करते हुए उसे भगा दिए।

 पूछताछ करने पर वह अपना नाम शंभू गिरी जो की मोतिहारी के लाइन सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है! बताया जा रहा है कि बेलागोला में लगातार हो रहा है साइकिल चोरी में इसका हाथ हो सकता है।

रिपोर्ट - नागेंन्द्र प्रसाद