Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बेतिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बेतिया में केंद्रीय गृह मंत्

BETTIAH : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बेतिया के कुमारबाग स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

इस बैठक में छपरा, सारण, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के वर्तमान और पूर्व विधायक, सांसद, एमएलसी, भाजपा जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में भाजपा कोर कमेटी के अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष शामिल हुए।

बैठक के बाद, लोकसभा में मुख्य सचेतक और भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि इस दौरान बिहार में आगामी चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। 

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने पार्टी के हर कार्यकर्ता को एनडीए गठबंधन के लिए मिलकर काम करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, कार्यकर्ताओं से चुनाव में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करने को भी कहा गया।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट