Pan Masala Gutkha Raid: लौरिया में गुप्त सूचना पर छापेमारी की बड़ी कार्रवाई! पान मसाला और बिस्कुट विक्रेता की दुकान पर छापेमारी

Pan Masala Gutkha Raid: पश्चिम चम्पारण के लौरिया नगर पंचायत में तिरहुत प्रमंडलीय राज्य कर अन्वेषण ब्यूरो ने पान मसाला, गुटखा और बिस्कुट की थोक दुकान पर छापेमारी की। बिना बिल बिक्री के आरोपों की जांच जारी।

Pan Masala Gutkha Raid
पान मसाला और बिस्कुट की दुकान पर छापेमारी- फोटो : news4nation

Pan Masala Gutkha Raid: प•चम्पारण के लौरिया नगर पंचायत स्थित पान मसाला , बिस्कुट , चॉकलेट के थोक विक्रेता लौरिया के एक दुकान में गुप्त सुचना पर मुजफ्फरपुर की तिरहुत प्रमंडलीय राज्य कर अन्वेषण ब्यूरो की टीम द्वारा की गई छापेमारी । टीम ने यह कारवाई गुप्त सुचना के आधार पर की । इस संबंध में टीम के अधिकारी सह उप आयुक्त संजीव तेईतरवे ने ऑफ द कैमरा बताया की यह कार्रवाई गुप्त सुचना के आधार पर की गई है। ननबिलींग पर खरीद बिक्री का आरोप है सामान पर । उन्होने बताया की दुकान के मालिक से खरीद बिक्री की गई कैसमेमो सहीत ओरिजनल बीच का सत्यापन किया जा रहा है । 

इनपर विभिन्न कंपनियो का पान मसाला गुटखा बिस्कुट , चाकलेट का खरीद और बिना कैसे का बिक्री का आरोप है । खरीद बिक्रि संबंधित सभी कागज की जांच की जा रही है । कागजात सही नही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी ।छापेमारी की कारवाई लगभग चार घंटे चली । वहीं छापेमारी के बाद लौरिया नगर पंचायत के लौरिया के सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए। वहीं छापेमारी से घंटों अफरा तफरी का माहौल कायम रहा। छापेमारी दल में जावेद अख्तर सहित पांच सदस्य शामिल रहे।

प•चम्पारण बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट