Bihar News: बिहार के इस जिले के डीएम ने की सख्त कार्रवाई, 39 थाना प्रभारियों का वेतन रोका, अफसरों को भी मिला आदेश

Bihar News: भागलपुर में डीएम का सख्त एक्शन लिया है। डीएम ने भूमि विवाद मामलों में सुस्ती पर 39 थाना प्रभारियों का वेतन रोका दिया है। पढ़िए आगे....

Bhagalpur DM
Bhagalpur DM Strict action- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के भागलपुर में डीएम ने सख्त कार्रवाई की है। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के सभी 39 थाना प्रभारियों का वेतन स्थगित करने का आदेश जारी किया। यह कदम उन्होंने भूमि विवाद मामलों की एंट्री में लापरवाही पाए जाने पर उठाया। डीएम के इस फैसले से महकमे में हड़कंप मच गया। 

दरअसल, मंगलवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित जिलास्तरीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम चौधरी ने भू समाधान पोर्टल पर मामलों की धीमी प्रविष्टि को गंभीरता से लिया और नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने भी इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है, जिससे जिले की छवि प्रभावित हो रही है।

डीएम ने सीसीए-12 प्रस्ताव की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जताई और कहा कि थाना स्तर से अपेक्षित जानकारी नहीं भेजी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन विभागों में समन्वय से संबंधित मामले लंबित हैं। उनके अधिकारी अवकाश पर नहीं जाएंगे। डॉ. चौधरी ने सख्त लहजे में कहा कि जिलास्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की कार्यशैली में सुधार लाएं। उन्होंने प्रखंडों में बैठक के दौरान कनीय अभियंताओं की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए और इसे अनुशासनहीनता करार दिया।

Nsmch
Editor's Picks