Holi 2025: जदयू के बड़बोले और दबंग विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा मे हैं।दरअसल एनडीए के होली मिलन समारोह में विधायक गोपाल मंडल कभी महिला कलाकार के ऊपर नोट फेरकर देते हुए दिखे तो कभी कमर पकड़कर झूमते हुए नजर आए। जदयू विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे महिला कलाकारों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने एक महिला कलाकार की गाल पर 500 रुपये का नोट चिपकाया। यह घटना होली मिलन समारोह के दौरान हुई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि गोपाल मंडल ने महिला कलाकार के कंधे पर हाथ रखा और उनके साथ ठुमके लगाए। इसके अलावा, उन्होंने महिला कलाकार की गाल पर नोट चिपकाते हुए भी नजर आए, जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस प्रकार की हरकतें उनके लिए नए विवाद को जन्म दे सकती हैं, क्योंकि इससे पहले भी वे कई बार विवादों में रह चुके हैं।गोपाल मंडल के सामने गाना बज रहा हो और उनके शरीर मे थिरकन न आये ऐसा मुमकिन नहीं है। अब उनका एक डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो पिछले दिनों नवगछिया में हुए होली मिलन समारोह का है। इस कार्यक्रम में विधायक पुत्र आशीष मंडल भी मौजूद हैं। वीडियो में गोपाल मंडल गानों की धुन में मग्न होकर महिला कलाकार के साथ हाथ पकड़ और कंधे पर हाथ रख डांस करते दिख रहे हैं। कभी महिला कलाकार मंच से नीचे उतारकर विधायक गोपाल मंडल के पास पहुच जाती है तो कभी विधायक जी मंच पर चले जाते हैं और हाथ पकड़कर ठुमके लगाते हैं। यह एनडीए का होली मिलन समारोह है और विधायक गोपाल मंडल ने ही इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया था, जिसमें एनडीए नवगछिया के अधिकांश नेता मौजूद थे। जब कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो महिला गायक के द्वारा होली के गानों की बौछार की गई फिर क्या था। विधायक जी मंच पर पहुंच कर महिला कलाकार का हाथ पकड़कर डांस करने लगे।
इस घटना के बाद विपक्षी दलों द्वारा उनकी आलोचना की जा रही है। इससे पहले भी बार-बालाओं के साथ गोपाल मंडल के डांस का कई वीडियो सामने आ चुका है, जिसपर जवाब देते हुए विधायक ने भी कहा है कि मैं कलाकार आदमी हूं गाना सुनते ही मेरा डांस निकल जाता है।
बिहार सरकार ने होली के अवसर पर अश्लील गाने बजाने के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, जबकि यहां सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक स्वयं अश्लील गानों पर नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सवाल है कि क्या सरकार गोपाल मंडल पर केस दर्ज करेगी।