bhagalpur news - मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने विक्रमशिला सेतु, कहलगांव एनटीपीसी, बिहपुर का दिया दौरा ,प्राचीन विश्वविद्यालय विक्रमशिला को लेकर दी अच्छी खबर

bhagalpur news - बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा आज भागलपुर पहुंचे। जहां योजनाओं की समीक्षा की।साथ ही विक्रमशिला विवि के भग्नावशेष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विवि को सेंट्रल यूनि. बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

bhagalpur news - मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने विक्रमशिला सेतु,
भागलपुर पहुंचे चीफ सेक्रेटरी अमृत लाल मीणा- फोटो : बाल मुकुंद कुमार

Bhagalpur - भागलपुर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान भागलपुर को सौगात के रूप में जितनी भी योजनाओं का लाभ देने की बात कही गई थी   उसको अम्लीय जामा पहनाने  की कवायद शुरू हो गई है, इसी बाबत आज  बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा आज हेलीकॉप्टर से  एकदिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे,  भागलपुर के हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से होते हुए विक्रमशिला पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद  कहलगांव  एनटीपीसी और बिहपुर वीरपुर पथ  का निरीक्षण किया, उसके बाद भागलपुर समाहरनालय  स्थित समीक्षा भवन में  संबंधित अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर बैठक की। 

इस दौरान उन्होंने  प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का भी निरीक्षण किया। इससे पहले मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा  के भागलपुर हवाई अड्डा पहुंचते ही भागलपुर पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया। उसके बाद वह अपने निरीक्षण कार्य में  सड़क मार्ग से विक्रमशिला पुल निर्माणधीन कार्य को भी देखा।

NIHER

विक्रमशीला यूनिवर्सिटी को लेकर कवायद शुरू

 वही बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने  विक्रमशिला विश्वविद्यालय खुदाया स्थल के भ्रमण के दौरान बताया कि प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की कवायद शुरू हो गई है। भू अर्जन की कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। स्थल पर क्या जरूरत है, कैसे कार्य होगा उसका निरीक्षण किया जा रहा है। अप्रोच पथ पर भी कार्य किया जाएगा, भू अधिग्रहण के लिए राज्य सरकार ने 215 एकड़ जमीन की स्वीकृति दे दी है।

Nsmch

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे के द्वारा गंगा नदी पर जो पुल बना है, उसका एलाइनमेंट शुरू कर दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों से मिलकर जो भी जरूरत की चीज होगी राज्य सरकार को इसकी जल्द सूचना दी जाएगी और कार्य धरातल पर होगा। वही बिहार के मुख्य सचिन अमृतलाल मीणा ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर कहा कि जितना भी काम होना था लगभग हो चुका है।  5 किलोमीटर पाइप जमीन के अंदर बिछानी है। वह काम भी जल्द कर लिया जाएगा और लोगों को इसकी सुविधा जल्द प्राप्त होगी। 

साथ ही उन्होंने विक्रमशिला सेतु समानांतर पुल को लेकर निरीक्षण किया और कहा 2027 तक यह कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा जिसका 35% काम पूरा कर लिया गया है, कार्य तेजी से चल रहा है, उसके बाद संबंधित अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस भागलपुर में कई बिंदुओं पर वार्ता की और कई दिशा निर्देश भी दिए।

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर