Bhagalpur news - गंगा नदी में तैरता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, पहचान करने में जुटी पुलिस

Bhagalpur news - गंगा नदीं में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला है। युवक की उम्र 24-25 साल की बताई जा रही है। लोगों के अनुसार युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Bhagalpur news - गंगा नदी में तैरता मिला युवक का शव, हत्या क
गंगा नदी में मिला शव- फोटो : बाल मुकुंद कुमार

Bhagalpur - भागलपुर बरारी के नील कोठी घाट में एक लावारिस लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है, यह घटना 28 मार्च सुबह 7:00 बजे बरारी थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 28 की है, जब लोग बरारी के नील कोठी घाट में स्नान करने के दौरान घाट किनारे पहुंचे तो देखा जाता है कि एक शव  गंगा नदी के किनारे तैर रहा है, जिसे देखते ही लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, तभी दर्जनों लोग घाट किनारे पहुंच गए और धीरे-धीरे भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। 

इसकी सूचना बरारी थाना पुलिस को दी गई, बरारी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर  शव को अपने कब्जे में ले लिया है, जो  शव मिला है  उसकी उम्र करीब 23 से 24 साल के युवक की है। है, जिसने कत्थी रंग का ट्राउजर और कत्थी चेक रंग का शर्ट पहना हुआ है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, वही घटनास्थल पर बरारी पुलिस के साथ वार्ड नंबर 28 के जनप्रतिनिधि एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद है। 

हत्या कर नदी में फेंका शव

अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने इसे मारकर गंगा नदी में फेंक दिया है, वहीं कोई यह कहते दिख रहे हैं कि शायद किसी परेशानी से गंगा नदी में विक्रमशिला सेतु से  छलांग लगाकर अपनी जान दे दी होगी। पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।

Nsmch
NIHER

भागलपुर से balmukund kumar कि रिपोर्ट