LATEST NEWS

Bihar Teacher News : छात्रा के साथ बाथरूम में पकड़े ‘गुरूजी’, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जमकर की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar Teacher News : बिहार में बीपीएससी टीचर का दिल अपनी ही छात्रा पर आ गया। इसके बाद गुरूजी छात्रा के साथ बाथरूम में पकड़े गए। जहाँ लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी....पढ़िए आगे

Bihar Teacher News : छात्रा के साथ बाथरूम में पकड़े ‘गुरूजी’, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जमकर की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पकड़े गए गुरूजी - फोटो : SOCIAL MEDIA

BHAGALPUR : जिले में बीपीएससी टीचर पर आठवीं की छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। साथ ही शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मामला गोराडीह के गंगा करहरिया स्थित आदर्श मध्य विद्यालय का है।  बताया जा रहा है की शिक्षक बाथरूम में छात्रा से छेड़खानी कर रहे थे। तभी दूसरे शिक्षक ने देख लिया। इसकी जानकारी पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शिक्षक को बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी। 

आरोपी शिक्षक तरुण कुमार ने मीडिया को बताया की वह छात्रा से प्रेम करता है। उसके अभिभावकों से भी बात करना चाहा। लेकिन बात नही हो पाई। वहीं शिक्षक के इस हरकत पर ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुँच गया है। ग्रामीणों ने कहा यहां कोई मैरेज ब्यूरो खोला गया है जहाँ जो पसंद आ जायेगा। उससे शादी करा दिया जाए। शिक्षा के मन्दिर में शिक्षक ने गलत हरकत की है। वहीं छात्रा के बैग से शिक्षक द्वारा दिया गया फ़ोन भी मिला है। इधर ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया। 

मामले में डीएसपी ने बताया कि बच्ची और उसके परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है। परिजन कोई आवेदन देंगे। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर स्थिति से अवगत कराया है। बीईओ ने वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की अनुशंसा की है।

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट


 

Editor's Picks