Bihar political news: मंत्री नीरज बबलू का तेजस्वी यादव पर तंज! टिटही चिड़िया की तरह देखते हैं CM बनने का सपना
Bihar political news: बिहार के पीएचईडी मंत्री नीरज बबलू ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे टिटही चिड़िया की तरह मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते हैं। मंत्री मदन सहनी ने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे।

बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी है। इस बार पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा तंज कसा है। रविवार की रात छातापुर प्रखंड के मधुबनी पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव की हालत टिटही चिड़िया जैसी है। यह चिड़िया रात में सोते समय पैर ऊपर कर लेती है और कहती है कि जब आसमान गिरेगा तो उसे रोक लेगी। तेजस्वी भी इसी तरह मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते हैं।मंत्री नीरज बबलू ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को पहले इतनी क्षमता रखनी चाहिए कि वे चुनाव में विधायक बन सकें, उसके बाद ही मुख्यमंत्री बनने की बात करें।
अब बूथ लूटने वाला जमाना नहीं
नीरज बबलू ने आरजेडी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि अब वह जमाना चला गया जब बूथ और बक्सा लूटकर राजनीति होती थी।इस बार आरजेडी की स्थिति इतनी खराब होगी कि पार्टी दो अंकों में भी नहीं पहुंचेगी।उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब गुंडागर्दी नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट करेगी।
एनडीए में सीएम पद को लेकर कोई विवाद नहीं मदन सहनी
इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने भी मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी भी तरह का विवाद नहीं है।उन्होंने स्पष्ट किया पहले ही तय हो चुका है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे।नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बहुत काम किया है और जनता ने भी मन बना लिया है।चिराग पासवान के बहनोई के बयान पर उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी राय हो सकती है, लेकिन एनडीए में सभी दल एकजुट हैं।
विपक्षी रैली पर भी साधा निशाना
पटना में महागठबंधन की प्रस्तावित रैली पर सहनी ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से एनडीए को नुकसान नहीं, बल्कि फायदा होगा।उन्होंने कहा कि विपक्ष की रैलियों में उपद्रवी तत्वों की भीड़ इकट्ठी होती है।यह लोगों को 2005 से पहले का बिहार याद दिलाता है।अब जनता गुंडागर्दी नहीं, बल्कि विकास के पक्ष में है।
पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र को दी श्रद्धांजलि
इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री नितेश मिश्रा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी और पीएचईडी मंत्री नीरज बबलू ने भाग लिया। यह आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र की स्मृति में किया गया था।तीनों मंत्रियों ने कोसी और मिथिला क्षेत्र में सरकार की विकास योजनाओं का बखान किया और डॉ. मिश्र के योगदान को याद किया।