LATEST NEWS

Accident In Munger: ट्रेन से कटकर मां बेटे समेत तीन की मौत, जमालपुर - बरियारपुर रेल खंड के ऋषिकुंड हॉल्ट के पास हुआ हादसा

ट्रेन की चपेट में आने तीन की कट कर मां बेटा और एक अन्य महिला की मौत हो गई। हादसा जमालपुर - बरियारपुर रेल खंड के ऋषिकुंड हॉल्ट के पास हुआ है।

Accident In Munger
ट्रेन से कटकर तीन की मौत- फोटो : Reporter

Accident In Munger: मुंगेर में एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक मां, बेटा और एक अन्य महिला शामिल हैं।

यह हादसा जमालपुर - बरियारपुर रेल खंड के ऋषिकुंड हॉल्ट के पास हुआ। तीनों मृतक बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी थे। मृतकों की पहचान रामानंद चौधरी की 65 वर्षीय पत्नी रुचि देवी, बेटा अमित कुमार और स्वर्गीय सुनील पांडे की पत्नी 65 वर्षीय उषा देवी के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों घर से निकलकर ऋषिकुंड हॉल्ट से जमालपुर देवघर एमयू ट्रेन पकड़कर भागलपुर जाने वाले थे। जब वे पटरी पार कर दूसरी तरफ जा रहे थे, तभी वे हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में भी मातम छा गया है। जमालपुर जीआरपी को सूचना दे दी गई है और रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks