Gopal Mandal : मुसलमान पर बिगड़े सीएम नीतीश के विधायक के बोल, गोपाल मंडल का पाकिस्तान का नाम लेकर भारतीय मुस्लिमों पर विवादित बयान

JDU MLA Gopal Mandal, JDU, Gopal Mandal, gopalpur assembly, Nitish Kumar, controversial comment on Muslims, jdu mla controversial comment on Muslims, Gopal Mandals controversial comment on Muslims

JDU MLA Gopal Manda
JDU MLA Gopal Mandal- फोटो : news4nation

Gopal Mandal : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने इस बार भारत के मुसलमानों को लेकर अजीबोगरीब किस्म का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होता है और पाकिस्तान की टीम जीत जाती है तो यहां के मुसलमान पटाखे फोड़ने लगते हैं. 


अपनी हरकतों और बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले जेडीयू से गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बोल लगातार - बिगड़ जाते हैं। अब उन्होंने भारत पाकिस्तान मैच के परिणाम को - लेकर विवादित बयान दिया है। गोपाल मंडल मंगलवार को नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के जयमंगल टोला में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां विधायक ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि खेल से आपसी दुश्मनी समाप्त होती है। जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाता है तो दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में तालमेल बिठा लेते हैं। अगर भारत जीतता है तो हिंदू पटाखे फोड़ने लगते हैं और पाकिस्तान जीतता है तो यहां के मुसलमान भी पटाखे फोड़ने लगते हैं। उनके बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  


होली मिलन समारोह को लेकर गरमाई थी राजनीति


विधायक गोपाल मंडल हाल ही में होली मिलन समारोह को लेकर अश्लील गीत गाने पर पुनः विवादों में आए थे। वायरल वीडियो में वे आपत्तिजनक गीत गाते दिखे। वायरल वीडियो के बाद जब विवाद गरमाया तो पहले उन्होंने अपनी गलती नहीं मानी, बाद में गायक छैला बिहारी पर सारा आरोप मढ़ दिया। इस बीच डीजीपी का भी एक कार्यक्रम से बयान आया था, जिसमें डीजीपी ने बिना नाम लिए कहा था कि ऐसे लोगों का भयंकर प्रतिकार होना चाहिए।

Nsmch