LATEST NEWS

Bihar News: जदयू सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी, भागलपुर में पत्रकारों को मारा थप्पड़, कर दी गालियों की बौछार

जदयू के सांसद अजय मंडल की एक करतूत सामने आई है। उन्होंने पत्रकारों को कैमरे पर ही गरियाना चालू कर दिया।आगे पढ़िए उनका कारनामा..

JDU MP Ajay Mandal
जदयू सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी- फोटो : Reporter

JDU MP Ajay Manda: जदयू सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी सामने आई है। भागलपुर के एमपी ने पत्रकारों के साथ गाली गलौज करते हुए थप्पड़ मारा है।जदयू के सांसद अजय मंडल ने एक करतूत कर डाली। उन्होंने पत्रकारों को कैमरे पर ही गरियाना चालू कर दिया।

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगमन की खबर को कवरेज करने के दौरान तिलमिलाए सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों को मां बहन की  गालियां दीं। यहीं नहीं उन्होंने पत्रकार को बुरी- तरीके से पीटा भी है।

इससे पहले भागलपुर के गोपालपुर विधायक नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भी पत्रकारों को कैमरे पर ही गरियाना चालू कर दिया था। ये सबकुछ पटना के जेडीयू हेडक्वॉर्टर में हुआ था। तब पत्रकारों ने उनसे अस्पताल में रिवॉल्वर लेकर जाने पर कुछ सवाल पूछे। इन सवालों का गोपाल मंडल जवाब दे रहे थे। काउंटर सवाल पूछे गए तो गोपाल मंडल अपने असल रूप में आ गए और उनके मुंह से गाली बाणों की बौछार शुरू हो गई।

रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप

Editor's Picks