Bihar News : भागलपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला मिथुन बिंद का शव, 32 32 लॉकर तोड़कर 10 करोड़ के जेवर लूटने का था आरोप

Bihar News : भागलपुर में रेलवे ट्रैक पर मिथुन बिंद का शव पुलिस ने बरामद किया है. मिथुन बिंद पर 32 लाकर तोड़कर 10 करोड़ रूपये के जेवर लूटने का आरोप था. मिथुन को हरियाणा पुलिस पूछताछ के लिए मुंगेर लाई थी......पढ़िए आगे

Bihar News : भागलपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला मिथुन बिंद का श
मिथुन बिंद का मिला शव - फोटो : balmukund

BHAGALPUR : अंबाला को आपरेटिव बैंक में 32 लॉकर तोड़कर 10 करोड़ के जेवर लूटने वाले मास्टरमाइंड मिथुन बिंद की भागलपुर के अकबरनगर स्टेशन पर सोमवार की शाम को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मिथुन को हरियाणा पुलिस पूछताछ के लिए मुंगेर लाई थी। सोमवार की अहले सुबह वो पुलिस कस्टडी से बाथरुम के वेंटिलेटर से कूदकर भागा था, जिसके बाद से पुलिस उसे ढूंढ रही थी। 

देर शाम भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के अकबरनगर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर उसकी डेड बॉडी मिली। हाथ पर 5 साल के बेटे के नाम का टैटू देखकर शव की पहचान हो पाई। 

NIHER

हालाँकि जिस तरह से शव मिला है। उससे आशंका जताई जा रही है कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी है। स्थानीय लोगों ने बताया की ट्रेन के लोको पायलट ने हॉर्न बजाया। फिर भी वो अचानक ट्रेन की इंजन के आगे कूद गया। जिससे उसके सिर के टुकड़े हो गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर मंगलवार को जीआरपी पुलिस की अभिरक्षा में शव का पोस्टमार्टम के लिए उसे भागलपुर लाया गया। जहां पर उसका पोस्टमार्टम प्रक्रिया किया जा रहा है। 

Nsmch

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट