PM Modi in Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर में बिहार और किसानों को बड़ी सौगात देने के लिए पहुचे. पूर्णिया हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर जनसभा स्थल तक की दूरी तय की. भारी भीड़ का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी के साथ एक ही जीप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
बिहार के लिए 24 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे. इसके अतिरिक्त किसानों पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे.बिहार आगमन के पूर्व पीएम मोदी ने कहा कि 'पीएम-किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है।'
उन्होंने कहा कि 'बीते 10 वर्षों में हमारे प्रयासों से देश में कृषि क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है। हमारे लाखों छोटे किसानों को मिल रही आर्थिक मदद से बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ी है। इसके साथ ही कृषि की लागत कम हुई है और उनकी आय में भी वृद्धि हुई है।'
बिहार के लिए बरौनी में डेयरी प्लांट, नवादा-तिलैया रेल लाइन दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज फ्लाइओवर का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह और शिवराज सिंह चौहान सहित कई अन्य नेता और मंत्री भागलपुर में मंचासीन हैं. वहीं करीब दो लाख की भारी भीड़ भी यहाँ उमड़ी है.