LATEST NEWS

Bihar News : थाने में बार बार आवेदन बदलवाने पर भड़के मंदिर के पुजारी, कहा जो अच्छा लगे, उसपर दर्ज कर लीजिये एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News : भागलपुर में बिहार पुलिस का अनोखा कारनामा सामने आया है. जहाँ अपने मर्जी के मुताबिक थानेदार अर्जी लेते हैं. इसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज किया जाता है.....पढ़िए आगे

Bihar News : थाने में बार बार आवेदन बदलवाने पर भड़के मंदिर के पुजारी, कहा जो अच्छा लगे, उसपर दर्ज कर लीजिये एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस का अनोखा कारनामा- फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : जिला के जोगसर थाना में घटित घटना का कोई शिकायतकर्ता जिक्र नहीं कर सकता हैं। बल्कि थानेदार के इच्छा के बाद अनुसंधानकर्ता के अनुकुल आवेदन दिया जाता है। उसके बाद ही प्राथमिकी दर्ज होती है। भागलपुर पुलिस के जोगसर थाना का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। 

बीते दिनों लाजपत पार्क के समीप बजरंग बलि मंदिर में तकरीबन 8000 रुपये चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें मंदिर के पुजारी संजय कुमार तिवारी के द्वारा आवेदन दिया गया था। जिसमें घटित घटना का जिक्र करते हुए अपनी सारी बातों को आवेदन में लिख कर थाना अध्यक्ष को दिया था। लेकिन थाना से पुजारी को फोन कर पुनः बुलाकर आवेदन को एक बार, दो बार नहीं बल्कि तीन बार आवेदन को बदल वाया गया और थाने दार के मनोकुल आवेदन लिखवा कर प्राथमिकी दर्ज करवायी गई। पीड़ित के द्वारा बताया गया कि पहले थानेदार आवेदन ही नहीं लेना चाह रहे थे। लेकिन बहुत सारे लोगों के कहने पर आवेदन लिया गया। लेकिन पुनः हमको फोन कर थाना बुलाया गया और 1 ,2 बार नहीं बल्कि 3 बार आवेदन लिखवाया गया। लास्ट में हमने तीनों आवेदन वहीं छोड़कर बोला कि आपको जिस आवेदन में प्राथमिकी दर्ज करना है कर दीजिए। बार बार आवेदन बदल वाया जाता है। 

थाना में आवेदन दिया पहले हल्का में लिए उसके बाद जब लोगों द्वारा बोला गया कि एसएसपी साहब को देंगे उसके बाद थाने   द्वारा आवेदन लिए। नहीं तो घटित घटना का आवेदन भी लेना मुनासिब नहीं समझ रहे थे। गौरतलब है की घटना को लेकर जोगसर पुलिस जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है। लिहाजा कुछ महीने के अंदर कई अपराधी घटनाएं हुई जिसका उद्वेदन नहीं हो पाया है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 


Editor's Picks