LATEST NEWS

Bihar Crime News : भागलपुर में मंदिर से 20 लाख रूपये का झाप चोरों ने किया गायब, मन्नत पूरी होने के बाद इस बीजेपी सांसद ने किया था दान

Bihar Crime News : भागलपुर में माँ महामाया आदि शक्ति मन्दिर में 20 लाख के झाप पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया. झाप को बीजेपी सांसद ने अपनी मन्नत पूरी होने के बाद मंदिर में दान किया था....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : भागलपुर में मंदिर से 20 लाख रूपये का झाप चोरों ने किया गायब, मन्नत पूरी होने के बाद इस बीजेपी सांसद ने किया था दान
20 लाख के झाप की चोरी - फोटो : BALMUKUND

Bhagalpur : कहलगाँव के भवानीपुर में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा माँ महामाया आदि शक्ति मन्दिर में 2 साल पहले मन्नत पूरी होने के बाद नागपंचमी के मौके पर दिया गया 17.5 किलो के चांदी का झाप ( जिसका लगभग मूल्य 20 लाख होता है ) सहित दान  पेटी, कलश 2, पीतल की बाल्टी, CCTV कैमरा का सामान चोरी कर लिया। इसके बाद ले जाने के क्रम में चोर मंदिर के पीछे स्थित बगीचे में सामान छोड़कर भाग गए। 

भागने के क्रम में चोर का चोरी में इस्तेमाल किया गया खंती, जूता, थैले, गमछा, पिलास, बोरा, टॉर्च, 2 छेनी से कल रात्रि चोरों के द्वारा चोरी करने का दुस्साहस किया गया जो कि बहुत शर्मनाक कृत्य है। जबकि अंटीचक थाना की दूरी मात्र 1 किलोमीटर हैI मंदिर के मुख्य सेवक सचिन राज आनंद बबलू और राजीव कुमार ने बताया की थाना को सूचना दी गई और पुलिस के द्वारा अनुसंधान कर चोरो को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 

मंदिर में पुलिस के द्वारा खोजी कुत्ते और फोरेंसिक टीम के द्वारा भी इस मामले की जांच की गई। जांच दल मे डीएसपी-2 अर्जुन कुमार गुप्ता पीरपैंती सहित कई थानो की पुलिस मौजूद थीI 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Editor's Picks