LATEST NEWS

BIHAR NEWS - प्रधानमंत्री मोदी की बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने की समीक्षा बैठक, बिहार सरकार ने चतुर्थ कृषि रोड मैप की दी जानकारी

BIHAR NEWS - प्रधानमंत्री मोदी की बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने की समीक्षा बैठक, बिहार सरकार ने चतुर्थ कृषि रोड मैप की दी जानकारी

PATNA - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी को भागलपुर आगमन प्रस्तावित है, कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल एवं अन्य व्यवस्था को लेकर  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कृषि भवन, पटना में बैठक आयोजित की गई। उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री  सम्राट चौधरी एवं बिहार के  कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, माननीय केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, मुख्य सचिव बिहार अमृत लाल मीणा उपस्थित थे। 

 भागलपुर समाहरणालय के समीक्षा भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार,बिहार सरकार डॉक्टर दिलीप जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, विधायक पवन कुमार यादव, विधायक ललन कुमार, विधान पार्षद डॉ. एनके यादव, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत, निदेशक, कृषि विभाग,बिहार नितिन कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त  प्रदीप कुमार सिंह तथा कृषि विभाग के संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

बैठक में बिहार के कृषि सचिव संजय अग्रवाल द्वारा बिहार में लागू चतुर्थ कृषि रोड मैप एवं कृषि के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का विवरण पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया तथा बिहार में कृषि के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री के समक्ष कई मांगों को रखा गया। जिनमें शहद एवं लीची उत्पादन में समन्वय स्थापित करने हेतु राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र से शहद को जोड़ने, बिहार में उन्नत कृषि अनुसंधान संस्थान, दक्षिण बिहार में अर्ध शुष्क फसलों को विकसित करना, मखाना, मशरूम, स्ट्रॉबेरी, मक्का जैसे फसल को बढ़ावा देने के लिए  सात सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना करने, कृषि विज्ञान केंद्र को बेहतर करने, बिहार के पूर्वोत्तर जिलों में कृषि उत्पादन एवं बागवानी को बढ़ावा देने हेतु कार्य किए जाने तथा कृषि मद में आवंटन बढ़ाने की मांग की गई। 

कृषि सचिव ने बताया कि बिहार में लगभग 2 लाख 62 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि अंतरित की गई है। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा वर्तमान वर्ष में शत प्रतिशत कृषि आवंटन उपलब्ध कराने साथ ही सात सेंटर आफ एक्सीलेंस पर शीघ्र ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया।

मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल द्वारा भी बिहार के मखाना, मधु, मक्का , मशरूम, केला के लिए सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना की मांग की गई उन्होंने बताया कि मुंगेर की वीणा देवी जिन्हें, मशरूम लेडी कहा जाता है, को 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित करने हेतु केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी गई है, जो स्वीकृत हो गई है। 

बैठक में कार्यक्रम स्थल का चयन एवं कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर निर्णायक चर्चा हुई। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा दो कार्यक्रम स्थलों में भूमि की उपलब्धता, दर्शकों की क्षमता, सुरक्षा की व्यवस्था से संबंधित जानकारी दी गई, जिनमें से एक कार्यक्रम स्थल का चुनाव किया गया।

बैठक में हुई चर्चा के अनुसार संभावित कार्यक्रम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर किया जाना है। जिसमें छूटे हुए लाभुकों के बीच राशि अंतरण करने तथा कृषि विकास के लिए किया जा रहे कार्य पर आधारित कृषि प्रदर्शनी का आयोजन करने पर चर्चा की गई। 

केंद्रीय कृषि मंत्री ने संभावित कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि के अधिक से अधिक लाभुकों को शामिल करने तथा उनके लिए किए जा रहे कार्य प्रदर्शनी आयोजित करने साथ ही प्रत्येक जिले में भी कृषि प्रदर्शनी का आयोजन करने हेतु कहा।

बैठक में उपस्थित माननीय उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं माननीय मंत्री  मंगल पांडे एवं द्वारा भी सभी जिलों में कृषि प्रदर्शनी लगाने तथा किसानों के बीच किसान सम्मान निधि एवं कृषि के विकास के लिए किया जा रहे कार्य के प्रति जागरूकता लाने हेतु जगह जगह किसान चौपाल का आयोजन करवाने हेतु कृषि विभाग के पदाधिकारी को कहा।

भागलपुर से balmukund kumar कि रिपोर्ट 

Editor's Picks