Bihar School News : भागलपुर में स्कूल मर्ज करने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, जमकर किया बवाल, शिक्षकों को बनाया बंधक

Bihar School News : भागलपुर में स्कूल मर्ज करने पर फूटा ग्रा

Bhagalpur : जिले के नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में पड़ने वाले मध्य विद्यालय नारायणपुर के मर्ज को लेकर मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर इसका विरोध किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को भी बंधक बनाकर रखा गया‌। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालय के मर्ज के लिए जो गाइडलाइन निर्धारित की गई है। यह विद्यालय उस गाइडलाइन में नहीं आता है फिर भी इस विद्यालय का मर्ज कर दिया गया। 

विद्यालय के मर्ज को लेकर इस संबंध में क्षेत्र के ग्रामीणों को भी कोई जानकारी नहीं दी गई है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा गुपचुप तरीके से आम सभा कर मर्ज की सहमति दे दी गई। जिसे नगरपारा उत्तर पंचायत के ग्रामों में नाराजगी है। इस विद्यालय को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नारायणपुर में मर्ज किया जा रहा है जो यहां से काफी दूर है और उस विद्यालय में जाने के लिए बच्चों को राष्ट्रीय राजमार्ग NH-31 पार करना पड़ेगा। 

NIHER

ऐसे में बच्चों के साथ कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। इस संबंध में पंचायत के ग्रामीणों द्वारा सैकड़ो लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन भागलपुर जिलाधिकारी सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी को देकर इस मर्ज को रोकने की मांग भी की गई है।  

Nsmch

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट